नूंह में एसटीएफ हरियाणा एवं काउंटर इंटेलीजेंस टीम दिल्ली की बदमाशों के बीच मुठभेड

Khoji NCR
2024-04-30 11:43:08

दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, घायल बदमाशों को उपचार के लिये नल्हड़ मैडिकल कालेज में कराया गया भर्ती रोहतक लाखन माजरा के होटल पर परिवार के सामने करीब 01 माह पहले व्यापारी सचिन गोदा निवासी गुर

ुग्राम की हत्या में वांछित थे दोनों बदमाश – बदमाशों से दो अवैध पिस्टल मैगजीन सहित व 03 रौंद बरामद - खोजी साहून खांन गोरवाल सोनाक्षी सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 29 अप्रैल 2024 की रात्री को एसटीएफ हरियाणा एवं काउंटर इंटेलीजेंस दिल्ली की टीम ने करीब 01 माह पहले सचिन निवासी गुरुग्राम की हत्या में वांछित अपराधी रोहित व प्रवीण (परिवर्तित नाम) को गुप्त सूचना के आधार पर तावडू-नूंह रोड गांव पल्ला पहाडी के पास से मुठभेड के बाद काबू किया । मुठभेड के दौरान दोनों बदमाशों के पैरो में गोली लगी । दोनों बदमाशों को ईलाज हेतु राजा शहीद हसन खां मेवाती मैडिकल कॉलेज नल्हड़ में दाखिल कराया गया है आगे बताया कि सोमवार की रात्रि को एस0टी0एफ0 हरियाणा की टीम गश्त में केएमपी फ्लाईऑवर के नीचे रेवासन नूंह पर मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रोहतक लाखन माजरा में करीब 01 माह पहले सचिन निवासी गुरुग्राम की हत्या में वांछित अपराधी रोहित व प्रवीण (परिवर्तित नाम) रिपीटर नाका पल्ला पहाडी के पास मौजूद है और दोनों के पास हथियार है । इसी दौरान निरीक्षक मन्जीत जागलान, उप-निरीक्षक रोहित, निरीक्षक निशांत दहिया व उप-निरीक्षक संजय हुड्डा काउंटर इंटेलीजेंस टीम दिल्ली भी मौजूद आये । दोनों टीमों ने प्राप्त सूचना के आधार पर आगामी योजना बारे विचार विमर्श कर बदमाशों की तलाश आरम्भ की । उसी समय टीम को फिर सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त दोंनो बदमाश पल्ला नूंह तावडू रोड के पास देखे गये है । जो भागने की फिराक में है । जिस सूचना पर टीम बुलेट प्रुफ जैकेट पहनकर अपराधियों को काबू करने के लिये मौका पर रवाना हुई । अपराधियों की तलाश में पल्ला पहाडी की ढलान की तरफ जाते हुये टीम को पहाडियों में गाडी की लाईट में दो नौजवान लडके खडे दिखाई दिये । जो गाडियों को देखकर अचानक दोनों लडकों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से करीब 10 राउंड फायर किये । जो गोली उप-निरीक्षक राकेश व निरीक्षक मन्जीत जागलान की बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी । पुलिस पार्टी द्वारा भी अपनी आत्मरक्षा में उपरोक्त दोनों बदमाशों पर करीब 15 राउंड फायर किये । पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षा की फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी । जिसके कारण उपरोक्त दोंनों बदमाश घायल होकर नीचे गिर गये । दोंनों बदमाशों के कब्जा से 02 पिस्तौल व 03 रौंद बरामद हुये । दोनों बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा काबू कर उपचार के लिये नल्हड़ मैड़िकल अस्पताल नूंह मे भर्ती करवाया गया । दोनों बदमाशों के खिलाफ सम्बधिंत धाराओं के तहत थाना सदर नूंह मे मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

Comments


Upcoming News