गौ तस्करों के चुंगल से 19 वैल छुड़ाए, दो तस्कर काबू

Khoji NCR
2024-04-26 12:24:01

होडल, डोरीलाल गोला नारायणी सेना गौरक्षा दल के सदस्य ने शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे हसनपुर चौक पर एक दस टायर कंटेनर में इस गौ तस्करों के चुंगल से 19 वेल (सांड) को मुक्त कराया। दल के सदस्यो ने यहां द

पशु तस्करों को भी काबू कर लिया। सूचना मिलने ही सैकड़ो की संख्या में लोगों मौके पर पहुंच गए। दल के सदस्यो ने होडल थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। सदस्यों ने पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर काबू किए तस्करो व वाहन को पुलिस को सौप दिया है और वाहन में से बरामद वैलो को निकट की गौशाला में पहुंचा दिया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। नारायणी सेना गौरक्षा दल के सदस्य योगेश जागिड़ ने जानकारी में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आगरा की ओर से एक दस टायर कंटेनर वैल लेकर मेवात की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही दल के सदस्य सोनू हिंद, प्रदीप, पुनीत, प्रवीन, शिवा दहिया, अनिल, भरत, गोविंद, रवि, राहुल, नवनीत, भारत, नवल, ओम ने करमन बॉर्डर पर वाहन की इंतजार में बैठ गए जैसे ही वैल से भरा कंटेनर बॉर्डर पर पहुंचा तो दल के सदस्यों ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कंटेनर चालक ने वाहन की स्पीड और बढ़ा दी। दल के सदस्यों ने भी कंटेनर का पीछा करना शुरु कर दिया। दल के सदस्यों ने अपने वाहनो से कंटेनर की घेरा बंदी कर उसे हसनपुर चौक के पास घेर लिया और सदस्यों ने कंटेनर में से कूद कर भाग रहे दोनों तस्करों को मौके पर ही काबू कर लिया। दल के सदस्यों ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 19 वैल बंधक अवस्था में बरामद किए। दल के सदस्यो ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिए। सदस्यो ने दोनों तस्कर गांव अलावलपुर निवासी वकील व गांव मोहरू का नगला निवासी राहुल खान को पुलिस को सौप दिया। दल के सदस्यों ने कंटेनर में से 19 वैल को उतारकर पास की गौशाला में भेज दिया। पुलिस ने दल के सदस्यों की शिकायत पर दोनों गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Comments


  • HaDPxzMmYwgkfQGh

    WLTubNBsFzAUhr

Upcoming News