तावडू, 26 अप्रैल (दिनेश कुमार): शहर के सर छोटू राम पार्क में प्रशासन की अंदेखी के चलते पार्क की हालत खराब पडी हुई है। पार्क में गंदगी व देखरेख के अभाव में पार्क विरान दिखाई देता है। जिससे प्रात: व स
ांय काल घूमने व व्यायाम करने आने वाले लोगों में रोष पनप रहा है। शहरवासी मनीषा, बीरमती, आशा रानी, प्रोमिला, निशा, राकेश, उदयभान, करण, शशि बाला, पिंकी, सतबीर, भागीरथ, विनोद कुमार, आदि ने बताया कि सर छोटू राम पार्क में वह प्रात: व सांय काल वह घूमने आते थे। लेकिन काफी दिनों से इस पार्क की कोई देख रेख नहीं कर रहा है। जिससे पार्क में पेड व घास सूख गई है व गंदगी होने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मात्र शब्दों से ही साफ-सफाई कर देता है, लेकिन हकीकत में पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इस ओर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो यह पार्क मात्र पार्क का नाम बनकर ही रह जाएगा और इसमें कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं देंगे। जिससे शहरवासियों में रोष पनप रहा है।
Comments