तावडू, 26 अप्रैल (दिनेश कुमार): शहर में विभिन्न बैंकों के लगे ए टी एम उपभोक्ताओं को सेवाएं देने में असमर्थ सिद्ध हो रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि अधिकतर ए टी एम अकसर खराब रहते हैं और कुछ एटीएम
ो बैंक के अन्दर लगे हैं, जो बैंक समय के बाद सेवाएं नहीं दे पाते हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने रिजर्व बैंक को यह शिकायत देने का मन बना लिया है। एटीएम उपभोक्ता विकास, दीपक, प्रमोद, विवेक, तेजपाल, खेम चंद, राकेश कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, कमरूदीन, शेरखां, धर्मकिशोर, नरेश कुमार, गौरव, दिनेश कुमार, ऋतुराज, विनोद कुमार, नमन, राकेश, राजेश, परमानन्द, सुरेश कुमार, राम सिंह, संजय, विजय आदि ने बताया कि नगर में विभिन्न बैंकों के ए टी एम लगे हुए हैं। लेकिन उन से उपभोक्ताओं को सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। लोगों का कहना है कि अधिकतर एटीएम खराब रहते हैं, जिन पर बैंक प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। उनका कहना था कि ये एटीएम केवल दिखावे के लिए ही लगे हुए हैं। लोगों का आरोप था कि कुछ बैंकों के एटीएम बैंकों के अन्दर ही लगे हुए हैं, जिनसे भी उपभोक्ताओं को सेवाएं नही मिल पाती। लोगों का कहना था कि समस्या को लेकर लिखित शिकायत रिजर्व बैंक से की जाएगी।
Comments