सोनू वर्मा नूह। नववर्ष 2021 में जिले के ट्रैफिक तथा महिला थाना,सदर थाना सहित सभी पुलिस थाना का नजारा पूरी तरह से बदलता दिखाई दे रहा है। थाना परिसर में हरियाली से लेकर साफ सफाई एवं थाने के मुख्य द
वार पर से लेकर अंदर लगाए गए बोर्ड, सूचना-पट पर अलग ही रौनक दिखाई पड़ रही है। पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने जिले के सभी थानों की कायापलट की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए हैं। पुलिस थाने में दिन रात काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अब थानों में बेहतर वातवरण मिल रहा है। साथ ही किसी काम से थाना परिसर में जाने वाले लोगों को भी अब अलग ही वातावरण थानों में कैंपस में दिखाई दे रहा है। थानों की चमक दमक का पूरा ख्याल रखा गया है। थाना परिसर में हरियाली की बात हो या मुख्य द्वार की बात हो या थाना परिसर के रंग रोगन की बात हो सभी पर ध्यान दिया गया है। इसके अलावा थाने के सामने अनाप-शनाप खड़ी रहने वाली गाड़ी भी अब दिखाई नहीं देती हैं। कुल मिलाकर हरियाणा के सबसे पिछड़े जिला लोगो के पुलिस थाने अब किसी भी जिले के पुलिस थाने से बेहतर दिखाई देते हैं। कुल मिलाकर पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजाररिया ने पुलिस कर्मियों को ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी पुलिस थानों में बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में नए साल के शुरू होते ही काफी कुछ बदलाव किया है। जो सभी को रास आ रहे हैं।
Comments