जिलास्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की गई गठित -मीडिया सर्टिफिकेशन के लिए भी होगी अलग से कमेटी नूंह, 21 मार्च- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने ब
ताया है कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के राजनीतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज व फेक न्यूज पर नजर रखने, एमसीसी की अनुपालना सुनिश्चित करने व इनके सर्टिफिकेशन अनुमति प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) गठित की गई है, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एमसीएमसी के अध्यक्ष होंगे, एसडीएम नूंह एवं एआरओ नूंह सदस्य, एसडीएम तावड़ू सदस्य, जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी नूंह, जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी नूंह सदस्य, विकास एवं पंचायत विभाग के एडीए सुरेंद्र राणा सदस्य, तथा वरिष्ठï पत्रकार कासिम खान व शौकीन कोटला सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि यह कमेटी किसी भी राजनीतिक पार्टी, उम्मीदवार या किसी अन्य व्यक्ति को समाचार-पत्र, न्यूज चैनल पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले विज्ञापनों के संबंध में प्री-सर्टिफिकेशन के लिए प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेगी। इसी प्रकार पेड न्यूज के संबंध में भी यह जिला स्तरीय कमेटी स्वत: निर्णय लेगी और पेड या फेक न्यूज के संदेहास्पद मामले में उम्मीदवार को नोटिस जारी करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश जारी करेगी। उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किए गए जवाब पर निर्णय लेते हुए कमेटी अंतिम फैसला लेगी, जिसके बारे में उम्मीदवार को भी सूचित किया जाएगा।
PxeLFJuIoqVERQn •
gYtDcbXNUh