होडल, डोरीलाल गोला गांव खिरबी में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा कुछ रुपए के लालच में स्कूल परिसर में से दर्जनों हरे भरे पेड़ों को उखाडने का मामला अधर में लटका हुआ है। ग्
रामीणों द्वारा पंचायत अधिकारी, एसडीएम व वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत देने का बावजूद भी अध्यापकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। अध्यापकों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई से जहां अध्यापकों के हौसले बुलंद है वही ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने उक्त अध्यापकों की शिकायत विभाग के आला अधिकारियों से करने का मन बना लिया है। ज्ञात रहे की लगभग बीस दिन पहले गांव खिरबी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में खड़े दर्जनों हरेभरे पेड़ों को स्कूल के अध्यापकों ने कुछ रुपयों के लालच में बिना किसी की मंजूरी लिए कटवा दिया था। जैसे ही इस मामले की सूचना ग्रामीणों को मिली वैसे है ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग, वन विभाग, एसडीएम, पंचायत अधिकारी से की थी। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी जब किसी विभागीय अधिकारी ने इस मामले की ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीण धर्मेंद्र, मोहन, दिगंबर, कमल, गिर्राज का कहना है कि स्कूल परिसर में से दर्जनों हरे भरे पेड़ों का करना कोई छोटा मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूल में से पेड़ो को कटे बीस दिन से उपर हो गए है और किसी भी विभाग का अधिकारी इस मामले की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उनका आरोप है कि लगता है विभाग के अधिकारियों ने स्कूल के अध्यापकों से साठगांठ कर ली है तभी इस मामले को अधर में ही छोड़ दिया। उनका कहना है कि सरकार अध्यापकों को इतना मोटा वेतन दे रही है फिर भी कुछ रुपए के लालच में अध्यापकों ने स्कूल के बच्चो को मिलने वाली छाया व पर्यावरण को शुद्ध करने वाले पेड़ो को कटवा दिया। उनका कहना है कि अगर अधिकारियों ने इस मामले की ओर ध्यान नही दिया तो अन्य स्कूलों के अध्यापक भी कुछ पैसे के लालच में स्कूल परिसर में लगे पेड़ों को उखाड़कर बेच देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वह अब इस मामले की शिकायत विभाग के आला अधिकारियों से कर अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
Comments