दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के खिलाड़ी केशव महाराज ने लंबे समय की अपनी ख्वाहिश पूरी की और गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने राम मंदिर में रामलला के दर्श
किए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राम मंदिर की यात्रा की तस्वीरें पोस्ट की हैं। केशव महाराज को भगवान श्री राम के बड़े भक्त के रूप में जाना जाता है। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर की यात्रा की। केशव महाराज आगामी आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाराज एलएसजी खेमे से जुड़ चुके हैं और टूर्नामेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है। महाराज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राम मंदिर में दर्शन करते समय की फोटो पोस्ट की। पता हो कि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर को भगवान श्री राम के बड़े भक्त के रूप में जाना जाता है। महाराज ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ''जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद।'' महाराज की ख्वाहिश हुई पूरी याद दिला दें कि केशव महाराज ने कुछ समय पहले राम मंदिर में जाने की इच्छा जताई थी। एसए20 में डरबन सुपरजायंट्स की कप्तानी करने वाले केशव महाराज ने कहा था कि लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने के कारण उनके पास राम मंदिर में दर्शन करने का शानदार मौका होगा। गुरुवार के दिन महाराज की ख्वाहिश पूरी हुई। केशव महाराज का खुलासा केशव महाराज ने बताया था कि वो बल्लेबाजी करने आते हैं तो राम सिया राम गुनगुनाकर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं और मैदान पर अपना ध्यान केंद्रित कर पाते हैं। मेरा भगवान में बहुत विश्वास है। मेरा हमेशा से विश्वास है कि भगवान ने मुझे मार्ग दिखाया और मुझे इस स्थिति में पहुंचाया, जहां मैं उन्हें धन्यवाद कह सकता हूं, उनका आभार जता सकता हूं। मैं भगवान हनुमान और श्री राम का भक्त हूं। इसलिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं और अपने जोन में रहता हूं कि मैदान पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। इसलिए मैं डीजे को फरमाइश भेजता हूं और भाग्यशाली हूं कि मेरे क्रीज पर पहुंचते समय वो ये गाना बजा देते हैं।
Comments