किसी बल्लेबाज को एंकर, फिनिशर और पावर हिटर जैसी भूमिका में आंकना गलत

Khoji NCR
2024-03-21 09:46:03

इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में पदार्पण करने वाले देवदत्त पडिक्कल आईपीएल अब नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के साथ पारी शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्‍स के लिए खेल च

ुके देवदत्त पडिक्‍कल को आशा है कि बल्लेबाज के रूप में उनके लिए आगामी सत्र अच्छा रहेगा और उन्हें फिर से शीर्षक्रम में खेलना का अवसर मिलेगा। इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में पदार्पण करने वाले देवदत्त पडिक्कल आईपीएल अब नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के साथ पारी शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्‍स के लिए खेल चुके देवदत्त को आशा है कि बल्लेबाज के रूप में उनका आगामी सत्र अच्छा रहेगा और उन्हें फिर से शीर्षक्रम में खेलना का अवसर वह किसी बल्लेबाज को एंकर, फिनिशर और पावर हिटर के तौर पर आंकने के पक्ष में नजर नहीं आए। देवदत्त पडिक्कल से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। राजस्थान के साथ उतार-चढ़ाव वाले सफर के बाद आप नई फ्रेंचाइजी एलएसजी से खेलेंगे। पूरी संभावना है कि आपको यहां शीर्षक्रम में वापसी का अवसर मिलेगा। लखनऊ में आना आपके लिए कितना अलग होगा? पडिक्‍कल - निश्चित रूप से यह काफी रोमांचक होगा। साथ ही मेरे लिए नई चुनौती भी है और मैं नई टीम से खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। कई खिलाड़ी एलएसजी के कैंप से जुड़ चुके हैं और हमारी तैयारी योजनानुसार चल रही है। मैं नई शुरुआत के लिए तैयार हूं और उम्मीद है कि आगामी आईपीएल सत्र मेरे लिए अच्छा रहेगा। सवाल - आईपीएल में आपने शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हुए अपना नाम बनाया। घरेलू मैचों में सफेद गेंद क्रिकेट में भी आप कर्नाटक के लिए शीर्ष क्रम पर खेलते हैं। भले ही आप न मानें लेकिन पारी की शुरुआत करना आपके खेल के अनुकूल है? पडिक्‍कल - मुझे लगता है कि शीर्ष क्रम में चाहे ओपनिंग हो या फिर तीसरे नंबर पर मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आता है लेकिन पिछले साल मैंने टीम की आवश्यकता के अनुसार निचले क्रम में भी बल्लेबाजी की और अपना प्रभाव छोड़ा। ये सब गेमप्लान का हिस्सा होता है। मेरी कोशिश बस यही होती है कि मैं कुछ न कुछ सीखूं और मुझे जहां भी मौका मिले, मैं रन बनाऊं और अपने खेल में लगातार सुधार करता रहूं। सवाल - एलएसजी ड्रेसिंग रूम में आपके कर्नाटक टीम के साथी केएल राहुल की मौजूदगी आपको कैसे मदद करेगी? वह कप्तान भी हैं। पडिक्‍कल - केएल का ड्रेसिंग रूम में होना निश्चित रूप से काफी मददगार होगा। मैंने उनके साथ बहुत क्रिकेट खेला हूं और हमेशा उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। उम्मीद है कि एलएसजी में भी हम मिलकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वह काफी प्रभावित करने वाले कप्तान हैं। सवाल - हाल के दिनों में भारत में एंकर रोल निभाने वाले बल्लेबाजों और पावरप्ले व गैर पावरप्ले ओवरों में उनके स्ट्राइक-रेट के बारे में बहस चल रही है। इस पर आपकी क्या राय है? पडिक्‍कल - मेरे अनुसार ये केवल परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने के बारे में है। मेरा मानना है कि आप बल्लेबाज को एंकर, फिनिशर या हिटर जैसी भूमिका में नहीं आंक सकते। हर किसी को परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है और कभी-कभी कोई एंकर बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाता। मेरा बस यही मानना है कि जो भी परिस्थिति होती है, आपको उसके अनुसार ही खेलना होता है। सवाल - आपने हाल ही में टेस्ट पदार्पण किया था और अब आईपीएल में एक अच्छा सत्र सफेद गेंद क्रिकेट में आपके लिए टीम भारत के दरवाजे खोल सकता है। आप उम्मीदों के इस दबाव को कैसे संभाल रहे हैं? पडिक्‍कल - टेस्ट टीम में चयन से पहले भी मैं काफी कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहा था। मैं भारत 'ए' की ओर से खेल रहा था और मेरा पूरा ध्यान बस अपने खेल पर फोकस करने पर लगा था। मैं हर दिन अपने खेल को बेहतर करने में जुटा था। अगर ये मुझे अगले स्तर पर ले जाएगा तो अच्छा है, इसलिए मैं बस खेल पर ध्यान दे रहा था और अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था। सवाल - अपने टेस्ट पदार्पण के बारे में बताएं। भारत की टेस्ट कैप पाकर कैसा लगा? पडिक्‍कल - ये मेरे लिए कभी न भूलने वाला पल था। मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था और निजी तौर पर ये मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी। पिछले दो सत्रों में मैंने काफी मेहनत की थी। टेस्ट प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरवान्वित करने वाला है। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी मैं देश के लिए अच्छा खेलूंगा। सवाल - आपके अनुसार टी-20 क्रिकेट में खेलने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? पडिक्‍कल - मैंने पहले भी कहा है कि क्रिकेट में परिस्थिति के अनुसार खेलना अहम है। टी-20 छोटा प्रारूप है और 20 ओवरों के खेल में काफी कुछ घटित होता है। अलग परिस्थितियां होती हैं, अलग चुनौतियां होती हैं, इसलिए आपको तेजी से इनके अनुसार ढलना होता है। हर परिस्थिति में टीम को पहले रखना होता है। सवाल - इकाना स्टेडियम का विकेट कभी-कभी बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल और काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। क्या आपको लगता है कि इस तरह की पिच पर आपको शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में अधिक अनुकूल होना होगा? पडिक्‍कल - मुझे लगता है कि पूरे आईपीएल के दौरान आपको विभिन्न पिचों पर खेलना होता है। हर शहर में आपको अलग पिच और अलग चुनौती मिलती है। लखनऊ की इकाना में ही इसी तरह की चुनौती आपको मिलेगी। दोनों टीमों को उसी पिच पर खेलना होगा। जैसी भी पिच होगी आपको उसके अनुसार ढलना होगा और रन बनाने होंगे। ये सबसे अहम होगा।

Comments


Upcoming News