हथीन/माथुर : एक व्यक्ति से धोखे के साथ उसका एटीएम कार्ड बदलकर निकाले गए रूपयों सहित बरामद कर जेल भेजने में पुलिस ने सफलता पाई है। पूर्व में एक आरोपी को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। पुलिस प्रव
्ता संजय से मिली जानकारी के मुताबिक 7 अपै्रल 2020 को ताराका निवासी राकेश ने एक लिखित दरखास्त अज्ञात आरोपीयान द्वारा धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके जरिए 62 हजार रूपये निकालने के संबंध में दी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने थाना कैम्प पलवल में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी नाजिम पुत्र जुबेर निवासी सोफता हाल किरायेदार जवाहर नगर कैम्प पलवल को नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए आरोपी से एटीएम के जरिए खरीदा गया मुबलिग राशि 17000 रूपये का इनर्वेटर-बैटरी तथा 5200 रूपयें नकद बरामद करके जेल भेज दिया था। साथी आरोपी की तलाश में जुटी चौकी किठवाडी पुल पुलिस में तैनात एएसआई रामजीवन नेे मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान ऐसे कायों के लिए मशहूर गांव घाघोट निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र मांगेराम के रूप में हुई है। आरोपी से बदले गए एटीएम के जरिए निकाले गए रूपयों में से 16000 रूपये की नगदी भी बरामद की है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments