मनोहर लाल के मनोहर कार्य के बदौलत हरियाणा में बनेगी तीसरी बार भाजपा सरकार: मुकेश वशिष्ठ

Khoji NCR
2024-03-05 10:49:04

खंड के एक दर्जन गांव में दौरा कर मुख्यमंत्री मीडिया समन्वयक ने लोगों को दिया शहीदी सम्मान समारोह कार्यक्रम का न्यौता चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: आगामी 9 मार्च को बडकली चौक पर आयोजित शहीद रा

ा हसन खां मेवाती शहीदी सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने खंड के एक दर्जन गांवो का दौरा किया और ग्रामीणों को शहीदी सम्मान समारोह कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मेवात की जनता उठा रही है। जैसे कि आयुष्मान कार्ड, गरीब अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पारदर्शी सरकारी नौकरियां, श्रम कल्याण योजना एवं बीपीएल कार्ड आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शहीद राजा हसन खां मेवाती एक वीर शासक थे जिन्होंने मुगलों के साथ युद्ध में अपनी मातृभूमि के लिए जान न्योछावर कर दी। जिनका नाम आज भी सम्मान से हिंदुस्तान में वीर शिरोमणि में लिया जाता है। प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने 15 मार्च बलिदान दिवस के उपलक्ष्य पर शहीद राजा हसन खां मेवाती के लिए अवकाश घोषित मेवातियों के लिए बड़ी सौगात दी है। आगामी 9 मार्च को मेवात की पावन धारा बडकली चौक पहुंच कर शहीद राजा हसन खां की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वहीं उन्होंने भौंड़, पाठखोरी, कोलगांव, इब्राहिम बास, अगोंन, रिगड़, अखनाका, घाटा शमशाबाद बसई मेव के ग्रामीणों को शहीदी सम्मान समारोह कार्यक्रम में बडकली चौक पर पहुंचने का निमंत्रण दिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया।

Comments


Upcoming News