हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: शिव महापुराण भक्ति ज्ञान महोत्सव के उपलक्ष्य में पिछले सात दिनों से रोज चल रही शिव महापु
राण कथा एवं 108 पार्थिव ज्योतिर्लिंग पूजन समाप्ति के उपरांत शहर के धर्म प्रेमियों ने धर्म प्रेमियों ने रविवार आठ बजकर पन्द्रह मिनट पर ग्यारह कुंडलिय यज्ञ एवं रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें सभी यजमान अपने जोड़ी सहित हवन यज्ञ में बैठे और शिव महापुराण कथा में आमंत्रित पुजारी द्वारा बोले गए वैदिक मंत्र उच्चारणों पर विधिवत रूप से हवन कुंड में आहुति प्रदान की इसके उपरांत भगवान श्री हरि विष्णु एवं शंकर भगवान की आरती की गई और हवन में उपस्थित समस्त धर्म प्रेमियों में प्रसाद वितरण किया गया। हवन समाप्ति के बाद दोपहर बाराह बजे चोपड़ा बाजार में एक बड़ा टेंट लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ करने से पूर्व शहर के ब्राह्मणों एवं कन्याओं को भोजन कराया गया।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धर्म लाभ उठाया। इस मौके पर अशोक खंडेलवाल, सचिन गर्ग, मुकेश गर्ग, विक्की जैन, गिर्राज गोयल, छगन शर्मा, ज्ञानचंद गोयल, टीकम सैनी, प्रेम योगी, दीपक थरेजा,सोनू गोयल शाहिद काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Comments