अंबेडकर चौक पर बने सुलभ शौचालय भारी अतिक्रमण की चपेट में प्रशासन मौन चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। शहर का सुलभ शौचालय इन दोनों सब्जी मंडी का स्टोर रूम बना हुआ है। नपा प्रशासन की लापरवाही के चल
ते सुलभ शौचालय में कोई सुविधा नहीं होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस बाबत शहर के दर्जन भर लोगों और आसपास के दुकानदारों ने उपमंडल अधिकारी नागरिक से गुहार लगाकर नगर पालिका के सौजन्य से शहर के अंबेडकर चौक पर सुलभ शौचालय को सुचारू रूप से चलाई जाने की मांग की। भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य , डालचंद नहेलिया, देवेंद्र गर्ग सहित दर्जन भर से अधिक दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका के सौजन्य से शहर के अंबेडकर चौक पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है लेकिन शौचालय का रखरखाव सही नहीं होने के चलते शौचालय दयनीय स्थिति पर आ गया है। जिसके चलते शौचालय के चारों ओर अतिक्रमण करने वाले लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। भारी अतिक्रमण के चलते लोगों को शौचालय दिखाई नहीं देता, जिसके चलते आसपास के लोगों, यात्रियों, राहगीरों सहित स्थानीय दुकानदारों को बाथरूम में लघु संख्या के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार नगर पालिका प्रशासन द्वारा गुहार लगाने के बावजूद भी अवैध रूप से लग रही अतिक्रमण और सब्जी की ठेलियो के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। जिससे अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य का कहना है कि उन्होंने इस बाबत स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक डॉ चिनार चहल को शिकायत देकर नगर पालिका द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय से अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है, साथ ही अवैध रूप से लग रही सब्जी की ठेलियो को हटाने की मांग की है ताकि सुलभ शौचालय का लाभ क्षेत्र की जनता ले सके और स्थानीय दुकानदारों को भी सुलभ शौचालय का लाभ मिल सके। नपा कर्मचारियों द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण करने वाली रेहडी, फलों, सब्जियों के ठेले लगाने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा और सभी अवैध अतिक्रमण करने वाले को खदेड़ा जाएगा और सुलभ शौचालय को पूरी तरह से दुरुस्त कराकर लोगों के लिए खोला जाएगा। गुलशन कुमार, सचिव ,नगर पालिका ,फिरोजपुर झिरका।
Comments