मुल्क की आज़ादी से लेकर मुल्क को संवारने में कांग्रेस की मुख्य भूमिका रही : आफ़ताब अहमद

Khoji NCR
2023-12-29 11:45:01

2 जनवरी को कांग्रेस सम्मेलन में जुट जाएं कार्यकर्ता: आफ़ताब अहमद खोजी साहून खांन गोरवाल नूँह ज़िला कांग्रेस मुख्यालय पर 28 दिसंबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएलपी उप नेता चौधरी आफ़ताब अ

मद की अध्यक्षता में 139वां स्थापना दिवस मनाया। सीएलपी उप नेता आफ़ताब अहमद संग पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, फ़िरोज़पुर झिरका विधायक चौधरी मामन ख़ान, पूर्व विधायक शहीदा ख़ान, पीसीसी सदस्य महताब अहमद, इब्राहिम इंजीनियर, पीसीसी सदस्य शरीफ़ अड़बर विशेष रूप से मौजूद रहे विधायक आफ़ताब अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस महज एक राजनैतिक दल नहीं ब्लकि एक ऐसी विचारधारा है जो मुल्क को आजाद कराने से लेकर मुल्क को एकजुटता के धागे में बाँधती है। सभी धर्मों, वर्गों को साथ लेकर चलना, उनका सम्मान व उनके जायज़ हक़ों के लिए संघर्ष करना कांग्रेस की मुख्य पहचान है सीएलपी उप नेता चौधरी आफ़ताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना उसी समय हुई थी, जब पूरा देश गुलाम था और आजादी की लड़ाई कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में बहुत लंबे समय तक लड़ी। इतना ही नहीं जब देश आजाद हुआ तब भी देश के सामने बहुत चुनौतियां थी, हमारा देश अलग-अलग भाषाओं का देश था, अलग-अलग जातियों का देश था, जिस देश में खाने के लिए अनाज भी बाहर से आता था ऐसे देश को चलाने के लिए बहुत चुनौतियां सामने थी अंग्रेज भी जब भारत छोड़कर गए थे। तब बोलते थे कि ऐसे देश को कैसे और कौन चला पाएगा, उस समय कांग्रेस पार्टी ने इस देश को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उस समय के मौजूदा प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस चुनौती को स्वीकार किया और देश को संविधान निर्माण की जिम्मेवारी बाबा साहब को दी विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि आज अगर सभी को बराबरी के अधिकार मिले हैं तो यह कांग्रेस पार्टी में बाबासाहेब की देन है। उन्होंने कहा कि पहले वोट का अधिकार भी कुछ बड़े लोगों को ही होता था, लेकिन हर व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार मिला है तो वह कांग्रेस पार्टी की देन है। विधायक आफ़ताब अहमे ने कहा कि आज जो संविधान बाबा साहब ने देश को दिया था आज उस संविधान को इस देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम मौजूदा सरकार कर रही है। हमारी पार्टी ने हमेशा चुनौतियों को स्वीकार किया है और हम हमेशा चुनौती कभी स्वीकार करते हैं और हम आज स्थापना दिवस के मौके पर इस देश के संविधान की रक्षा का संकल्प लेते हैं विधायक आफ़ताब अहमद ने दो जनवरी को प्रदेश कांग्रेस के नूँह सम्मेलन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बीजेपी जजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संघर्ष करना होगा। आज कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो प्रदेश सरकार की कुरीतियाँ से त्रस्त ना हो। कार्यकर्ताओं ने आफ़ताब अहमद को आश्वस्त करते हुए भारी संख्या में शामिल होने का भरोसा दिया। बता दें कि इस सम्मेलन में प्रभारी दीपक बाबरिया, सीएलपी नेता चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा , प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ 28 दिसम्बर 1885 को बम्बई के गोकुल दास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी। इसके संस्थापक महासचिव ए ओ ह्यूम थे। आज़ादी की लड़ाई में व मुल्क की तरक़्क़ी में कांग्रेस का अहम योगदान था विधायक मामन ख़ान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल हरियाणा की नहीं बाकी सभी राज्यों में चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी के समय देश की इकोनॉमी भी अच्छे स्तर पर थी, लेकिन आज मौजूदा हालात ये हैं कि किसी की कोई सुनवाई नहीं है पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सभी चुनौतियों के लिए तैयार हैं, चुनाव हों या कार्यकर्ता सम्मेलन सभी में कार्यकर्ता जी तोड़ महनत कर सफलता हांसिल करेंगे इब्राहिम इंजीनियर ने कहा की मेवात का विकास सिर्फ़ कांग्रेस ने किया है बाक़ी पार्टियों ने सिर्फ़ स्थानीय लोगों को बरगलाने का काम किया है। लोग भाजपा जजपा से त्रस्त हैं इस दौरान कांग्रेस की सभी अग्रणी इकाईयों के लोग मौजूद थे

Comments


Upcoming News