शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त ग्रामीणों में रोष

Khoji NCR
2023-12-29 10:56:39

होडल, डोरीलाल गोला होडल-नूह रोड स्थित गांव सौंध के बीचोबीच लगी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा को किसी असामाजिक तत्व में क्षतिग्रस्त कर दिया। जैसे ही प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना ग्रा

मीणों को मिली वैसे ही सैकड़ो युवा ग्रामीण प्रतिमा स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीण ने मामले की सूचना प्रशासन में पुलिस के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस तो पहुंची, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने के कारण ग्रामीण युवाओं में रोष व्याप्त हो गया। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीण में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इसके अलावा ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलकर उसकी जगह नई प्रतिमा लगाई जाए और प्रतिमा के चारों ओर लोहे की ग्रिल लगाई जाए जिससे कि प्रतिमा की सुरक्षा हो सके। गांव सौंध के बीचों-बीच स्थित बघेल चौक पर एक भव्य पार्क बना हुआ है जिसमें शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा लगी हुई है। किसी अज्ञात सामाजिक तत्व ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना जैसे ही सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वैसे ही सैकड़ो युवा ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने फोन द्वारा मामले की सूचना प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मुडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा का जायजा लिया और ग्रामीणों से लिखित शिकायत देने के लिए कहा। मौके पर मौजूद भगत सिंह बिग्रेड यूनियन के पाधिकारी जिला पार्षद विनोद कुमार, मेघश्याम पहलवाल, जीतन सौरोत, सचिन, हेमराज, राजेश, नरेश, राजू, दीपक, घंशी, प्रहलाद, रोहित, महेश, समशेर, अशोक, सत्तू के अलावा अन्य ग्रामीणों का कहना हैं कि जैसे ही उन्हें शहीद ए आज़म भगत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली वैसे ही वह प्रतिमा स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत प्रशासन में पुलिस के अधिकारियों को प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना दे दी थी, लेकिन अभी तक भी कोई प्रशासन का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत देकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों का पता लगाकर सख्त सजा देने की मांग की है। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर न पहुंचने के कारण ग्रामीण युवाओं में प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है। उनका प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि शहीद भगत सिंह की जो प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई है उसे जल्द नहीं लगवाई जाए और प्रतिमा के चारों ओर लोहे की ग्रिल लगवा कर गेट लगवाया जाए जिससे कि प्रतिमा की सुरक्षा हो सके। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने प्रशासन ने इस ओर सुनवाई नहीं की तो आगे की रूपरेखा तैयार कर ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष प्राप्त है। इस मामले में तहसीलदार संजीव नागर का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments


Upcoming News