सुभाष कोहली। कालका। आजकल के दौर में भी ईमानदार लोगों की कमी नहीं है। ईमानदारी के ऐसे मामले देखने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला कालका शहर में देखने को मिला है। कालका लोअर कुराड़ी (ब्रॉ
गेज) निवासी राज रानी ने बताया कि वह दिनांक 6 जनवरी 2021 को सुबह साढ़े दस बजे ऑटो में बैठकर तहसील गई थी। उसने बताया कि ऑटो से उतरते समय उसका मोबाइल ऑटो में ही छूट गया था। तहसील में जब उसने चेक किया तो पाया कि उसका मोबाइल उसके पास नहीं था। राज रानी को ऑटो का नंम्बर भी मालूम नहीं था। वह तुरंत ऑटो एसोसिएशन के कार्यालय में गई और प्रधान विजय कुमार से इस बाबत बात की। राज रानी से बातचीत उपरांत एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार ने छानबीन कर उसका मोबाइल उसे वापस लौटा दिया। राज रानी ने अपने छूटे मोबाइल के वापस मिलने पर कालका-पिंजौर ऑटो ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार (गिन्नी) व ऑटो चालक सुनील कुमार का धन्यवाद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। ऑटो ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार (गिन्नी) ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से ऑटो में गुम हुए सामान को यात्रियों को लौटाने का कार्य करते आ रहे हैं, जो कि उनके कार्यालय के रिकॉर्ड में भी उपलब्ध है।
Comments