अगोंन गांव में ढोल नगाड़ों के निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

Khoji NCR
2023-12-27 10:26:29

अक्षत कलश यात्रा में शामिल रहा एक सौ एक महिला कलश यात्रियों का समूह चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: आगामी 22 जनवरी उत्तर प्रदेश अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर जीर्णोद्धार एवं रामलला मूर्ति प्रतिष्

ठा कार्यक्रम के चलते हिंदू परिषद संघ के आह्वान पर पूरे देश भर में अक्षत कलश यात्रा का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर रखा गया है। इसी क्रम में खंड के गांव अगोंन में बुधवार को अक्षत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धर्म प्रेमियों ने अक्षत कलश को लकड़ी से निर्मित पालकी में सुसज्जित कर यह यात्रा गांव के मोड़ से ढोल नगाड़े एवं बैंड बजे के साथ गांव के मुख्य बाजारों से निकल गई। इस अवसर पर हिंदू समाज के ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया। जोकि ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे द्वारा भजनों पर नाचते गाते नजर आए। इस अवसर पर नवयुवक सनातन कमेटी एवं ग्रामीणों ने अक्षत कलश यात्रा में शामिल धर्म प्रेमियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके उपरांत यह शोभा यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य स्थान गांव के ठाकुर जी मंदिर पर पहुंची। इसके उपरांत अक्षत कलश की आरती की गई और धर्म प्रेमियों में प्रसाद की तरह किया गया और इस धार्मिक आयोजन का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News