थाना लाडवा पुलिस ने हत्या करने की नियत से मारपीट करने तथा जान से मारने धमकी देने के आरोप में किया दो और को गिरफ्तार| थाना लाडवा पुलिस ने हत्या करने की नियत से मारपीट करने तथा जान से मारने धमकी द�
�ने के आरोप में रजत पुत्र गिरराज व सावन पुत्र ऋषि पाल वासीयान संघीपुर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी| यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 3 जनवरी 2021 को मुकेश कुमार पुत्र रिखी राम वासी संभालखा लाडवा ने थाना लाडवा पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि उसकी पत्नि सुबह के समय गली मे झाडू लगा रही थी। जिसको लेकर बलीन्द्र पुत्र डालू राम वासी समालखा ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर शिकायत कर्त्ता के परिवार वालों के साथ मार पीट की थी | जिसमें उसके परिवार के सभी सदस्यों को चोटें लगी हैं। उसके पिता की हालत काफी गंभीर है। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा पुलिस ने हत्या करने की नियत से मारपीट करने तथा जान से मारने धमकी देने का मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को सौंप दी गई। दिनांक 4 जनवरी 2021 को उप निरीक्षक मूल चन्द की पुलिस टीम ने आरोपी बलिन्द्र पुत्र साधू राम, राहुल पुत्र जय पाल वासीयान सम्भालखा, जोनी पुत्र चूडसिंह व लोकेश पुत्र राजा राम वासीयान संघीपुर जिला यमुनानगर को गांव बड़शामी से काबू करके गिरफ्तार कर लिया था|। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया थी| दिनांक 5 जनवरी 2021 को उप निरीक्षक मूल चन्द की पुलिस टीम ने आरोपी रजत पुत्र गिरराज व सावन पुत्र ऋषि पाल वासीयान संघीपुर जिला यमुनानगर को गुप्त सुचना के आधार पर काबू करके गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके माननीय अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
Comments