अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करने से रोका तो दबंगों ने मारपीट कर किया घायल।

Khoji NCR
2023-12-27 09:41:00

खोजी एनसीआर/अंकित मंगला,तावडू। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिलखो में स्थित पहाड़ी इलाके में दबंगों द्वारा पेड़ो को अवैध रूप काटने का मामला सामने आया हैं। वन विभाग के अधिकारी ने विरोध ज

ताया तो दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। हमले में वन रक्षक व चौकीदार सहित अन्य लोगों के घायल की ख़बर हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद सहित दो सगे भाइयों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। वन विभाग के वन रक्षक पद पर कार्यरत अनूप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की हर रोज़ की भांति गत 23 दिसंबर की दोपहर क़रीब 01:00 बजे वह ओर उसके साथी चौकीदार दैनिक भोगी, मंगल सिंह व अकरम के साथ तावड़ू उपमंडल के गांव सिलखो के पहाड़ पर मौजुद थे। तभी कुछ शरारती तत्व अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे थे। जब उनका विरोध जताया तो दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है की हमला निवासी गांव सिलखो बिल्लू व उसके दो सगे भाइयों ने किया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे हमलावरों से दैनिक भोगी चौकीदार ने बचाया। आरोप है की हमलावरों ने जाते जाते धमकी दी की आज तो सिर्फ़ मारपीट की हैं। या तो ड्यूटी करना भूला देंगे या जान से मार देंगे। ----------- सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने कहा की वन विभाग में वन रक्षक पद पर कार्यरत अनूप की शिकायत पर एक नामजद आरोपी बिल्लू व उसके दो सगे भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं।

Comments


Upcoming News