घर व दुकान में घुस दबंगों ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर चार को किया घायल। अंकित मंगला, तावडू। गांव खोड़ में दबंगों द्वारा दुकान में घुस भाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। भाई
के साथ मारपीट का विरोध जताने पर दबंगों ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को जान से मारने की नियत से तेज़ धारदार हथियार से हमला कर घायल किया। सभी हमलावर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से लैस थें। झगड़े के दौरान एक महिला व एक नाबालिग सहित दो व्यक्ति चोटिल हुए। जिनमें एक की हालत सही बताई गई हैं। जबकि तीन उपचाराधीन बताएं गए हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। निवासी गांव खोड़ इरफ़ान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसने परचून की दुकान की हुईं हैं। जिससे वह अपने बच्चों का पालन पोषण करता हैं। गत 23 दिसंबर की दोपहर बाद क़रीब 3:00 बजे दुकान पर उसका पुत्र अमन (15) बैठा हुआ था। दुकान के समीप ही दबंग जैद व तौफीक उसके चचेरे भाई जैद के साथ मारपीट कर रहे थें। कैफ किसी तरह दबंगों से जान बचाकर उसकी दुकान में घुस गया। तभी जाबिद,सोहिल, मुफ्फी,रूब्बी,हासम,हाकम,मुद्दीन,तौफीक,अकरम,नासिर, तालिम,जैद लाठी डंडा,कुल्हाड़ी व फरसा से लैस होकर उसकी दुकान पर चढ़ गए। हमलावर दुकान में अंदर घुस उसके पुत्र अमन व चचेरे भाई कैफ के साथ मारपीट करने लगें।अमन ने हमलावरो से कैफ के साथ मारपीट का विरोध जताया तो आरोपी जैद ने अमन को पकड़ लिया। आरोप है की आरोपी दबंग ने अमन पर जान से मारने की नियत से सिर पर तेज़ धारदार हथियार से हमला किया। आरोपी नासिर ने अमन के पैर में लाठी मारी। मारपीट का शोर शराबा सुन उसका चाचा मुबीन व चाची आईसा मौके पर पहुंची तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे उन्हें भी काफ़ी गंभीर चोटे लगीं। उसने मौके पर पहुंच 112 आईआरवी पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावरो ने धमकी दी कि आज तो बच गए। लेकिन दोबारा किसी दिन जान से मार देंगे। पुलिस की मदद से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे तो हमलावरों ने दुकान व घर में तोड़फोड़ कर दी। आरोप है की दुकान के समीप पड़ी लकड़ियों में आग लगा दी। साथ ही लकड़ी का तख्त व मुर्गा का जाल तोड़ दिया।हमलावरों ने घर में घुस बर्तन, चारपाई व दो मोटर साइकिलो को कुल्हाड़ी से दिया। अमन को इलाज़ के लिए नलहड़ मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सको ने गंभीर हालत देख दिल्ली हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। --------- एसआई रमेश ने बताया कि पीड़ित इरफान की शिकायत पर 12 नामजद आरोपी जाबिद,सोहिल, मुफ्फी,रूब्बी,हासम,हाकम,मुद्दीन,तौफीक,अकरम,नासिर, तालिम,जैद के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं।
Comments