किसान दिवस के अवसर पर किसान राकेश दिपेश चौहान को किया गया सम्मानित

Khoji NCR
2023-12-25 09:50:35

होडल, डोरीलाल गोला चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा किसान दिवस पर आयोजित समारोह में पलवल जिले के गांव औरंगाबाद से एक मात्र किसान राकेश दिपेश चौहान को जैविक व औषधि खेती करने पर

म्मानित किया गया है। किसान राकेश दिपेश चौहान को यह सम्मान कृषि मंत्री जेपी दलाल व विश्वविद्यालय के कुलपति बीआर कंबोज द्वारा दिया गया है। किसान राकेश दिपेश चौहान ने बताया कि इस समारोह में हरियाणा के विभिन्न जिलों से सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया था जिनमें से मात्र दो दर्जन किसानों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जैविक व औषधि खेती करने पर पलवल जिले से मात्र उन्हें ही समारोह में सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद-कोडल रोड पर स्थित एफएनजी संस्थान में वह इस जैविक में औषधि की खेती करते हैं। इसमें सतावरी, सफेद मूसली, हल्दी के अलावा अन्य औषधीय की खेती की जाती है। इन औषधीय से फल, फूल, व मूल से से बायो प्रोडक्ट तैयार कर स्वयं चिकित्सा दी जाती है। उन्होंने बताया कि उन्हें इससे पहले भी हरियाणा में कई जिलों में आयोजित किसान मेले में जैविक व औषधि खेती करने पर 17 बार सम्मान मिल चुका है। उन्होंने बताया कि घरौंडा में आयोजित किसान मेले में उन्हें सब्जी रत्न का अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड उन्हें 10 अलग-अलग तरह की गोभी की खेती करने पर प्राप्त हुआ है। इसके अलावा पलवल व सोनीपत जिले में इस खेती पर उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला है।

Comments


Upcoming News