देश-प्रदेश को समृद्ध व सशक्त बनाने की दिशा बढ़ रहे आगे- विधायक दीपक मंगला

Khoji NCR
2023-12-25 09:47:14

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस आयोजित -उत्कृष्टï कार्य करने वाले विभागों को किया सम्मानित -आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए स्मार्ट फोन दिए नूंह, 25 द

संबर- विधायक दीपक मंगला ने कहा कि सुशासन का अर्थ है-अच्छा शासन। सरकार का उद्देश्य है कि देश-प्रदेश एक समृद्ध, सहमत व सशक्त राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ें, जिसमें न्याय, समरसता और सामंजस्य का समावेश हो। आज हमें संवैधानिक व नैतिक मूल्यों पर चलते हुए सुशासन के माध्यम से देश-प्रदेश को विकास, समृद्धि की ओर बढ़ाना है। विधायक सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लघु सचिवालय नूंह के सभागार में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनें कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने अपने प्रधानमंत्री के शासनकाल में ही देश में रामराज की नींव रख दी थी। वे बहुत ही महत्वपूर्ण पदों पर रहे और अपने काम की हर जगह अमिट छाप छोड़ी। वेे शासन-प्रशासन में पारदर्शिता के कड़े हिमायती थे। उन्होंने देश के सैनिकों व युवाओं को विशेष मान-सम्मान दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को तरक्की राह पर अग्रसर किया है। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश को विकसित राष्टï्र बनाया जाए। इसके लिए उन्होंने योजनाएं बनानी शुरू भी कर दी हैं। विकसित भारत-संकल्प यात्रा भी इसी कड़ी का भाग है। इस यात्रा से आज ग्रामीण व सुदूर क्षेत्र के लोगों को उनके गांवों या घर के पास ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रदेश की जनहित संबंधी योजनाओं का त्वरित व सरलता से लोगों तक लाभ देना सुनिश्चित किया है। आज प्रदेश में विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 682 सरकारी योजनाओं का लाभ सरल पोर्टल के माध्यम से दिया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र से भी लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को आज के दिन यह प्रण लेना चाहिए कि वे भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने भी कहा कि सुशासन दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिले। सरकार ने नौ वर्ष सुशासन दिवस की शुरुआत की है और आज कई क्षेत्रों में लोगों को त्वरित व पारदर्शी तरीके से योजनाओं व सरकार की नीतियों का फायदा मिल रहा है। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने पेयजल आपूर्ति में अच्छा कार्य करने पर जनस्वास्थ्य विभाग, राजकीय वरि. माध्यमिक विद्यालय कैराका, इंडरी, नई व शिकरावा के प्रधानाचार्यों को ड्राप आउट विद्यार्थियों को पुन: स्कूल में दाखिला करवाने, स्कूलों का सौंदर्यकरण एवं समतलीकरण करने व उत्कृष्टï शिक्षण व्यवस्था बनाने के लिए सम्मानित किया। इसी प्रकार क्रिड नागरिक संसाधन को परिवार पहचान पत्र आदि जन सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजरों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन भी दिए, ताकि वे डाटा फीडिंग संबंधी कार्य को बेहतर ढंग से कर सकें। इससे पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने मुख्य अतिथि को स्वागत किया। इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, नगराधीश गजेंद्र ङ्क्षसह, नपा तावड़ू की पूर्व चेयरपर्सन मनिता गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, समाजसेवी भानीराम मंगला, राजकुमार गर्ग, शिव आर्य, नरेंद्र शर्मा, हेमराज शर्मा सहित अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News