साहून खांन नूंह *युवा पीढ़ी को जेजेपी पार्टी की नीति व योजनाओं से करा रहे अवगत* हरियाणा का जिला मेवात में युवाओं की लंबी फौज है।यहां का युवा जागरुक, समझदार व शिक्षित भी है।लेकिन पिछली सत्तास
न रही कांग्रेस सरकार ने यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा और नौकरी के नाम पर ठगा। उन्हें उनके हक व अधिकार से वंचित रखा। इस बार लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के रहते यह काम नहीं होगा।युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। नौकरी भी दिलाई जाएगी और उच्च शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी।नौकरियों में मेवात का हिस्सा भी पूरा रहेगा।उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवा है। युवाओं के अधिकारों को दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हरियाणवी युवाओं का 75% नौकरी का आरक्षण, इस बात का प्रमाण है।यह बात जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने युवाओं से जनसंपर्क करते हुए कही। जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि गठबंधन सरकार में जेजेपी पार्टी ने हरियाणा में नौकरी आवेदन की फीस में भी राहत दी है। परीक्षा केंद्र में गृह क्षेत्र में कराएं। अब चाहिए कि युवा शिक्षा ग्रहण करें।राजनीति में रुचि रखने वाले युवा जेजेपी से जुड़कर अपना व इलाके का भविष्य सुधारें। जेजेपी द्वारा ही समाज कल्याण व हर वर्ग के विकास का कार्य संभव हो सकता है।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि मेवात के नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष भाई वसीम अहमद निरंतर सोशल मीडिया में एक्टिव है ।इसके अलावा वो युवाओं के बीच लगातार संपर्क कर पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पार्टी के फ्लेक्सी व बोर्ड हर चौराहे, हर गांव में लगाकर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं
Comments