होडल, डोरीलाल गोला प्राइवेट स्कूल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा द्वारा स्थानीय गोविंदम पैलेस के प्रांगण में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारं
एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एके गर्ग, एमबीडी के मैनेजर राजीव मिश्रा, एनजीएफ कॉलेज के अध्यक्ष अश्वनी प्रभाकर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल, जिला परियोजना समन्वयक सुखबीर सिंह तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी पलवल मामराज रावत तथा प्राचार्य महेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु गौर द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन में कुलदीप बृजवासी, मोहित सक्सेना, रेनू उपाध्याय, डॉ. शैलजा दूबे, मोहित मनोहर, सतीश एकांत, मनोज मधुबन ने अपनी कविताआओं के द्वारा दर्शकों की वाह वाह व तालियां बटोरीं। इस अवसर पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने कहा कि यह एक परिवार मिलन कार्यक्रम है और इसमें पलवल जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक हेतराम चौधरी, जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, दाऊ दयाल शर्मा जितेंद्र गर्ग उर्फ भोलू, हरद्वारी लाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments