होडल, डोरीलाल गोला कुछ अधिकारियों को फायदा पहुंचाने के लिए ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से गांव की सड़क के कार्य निर्माण को अधर में ही रोक दिया। सड़क निर्माण का कार्य अधूरा होने के कारण ग्रामीणों
को पिछले कई दिनों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़क मार्ग टूटा होने के कारण दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। आए दिन दोपहिया वाहन चालक इस टूटे सड़क पर गिरकर घायल हो जाते हैं और हमेशा जाम की भी स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग विभागीय अधिकारी व ठेकेदार से शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों में ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। हसनपुर-पलवल रोड पर स्थित गांव खांबी में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चल रहे सड़क निर्माण के कार्य को ठेकेदार द्वारा पूरा करने के बजाए शुगर मिल के ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए बीच में ही बंद कर दिया। ठेकेदार के सड़क निर्माण कार्य को रोकने के कारण सड़क का निर्माण कार्य अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ग्रामीण कोई सड़क मार्ग से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण को इस टूटी सड़क पर से होकर निकलना पड़ रहा है। ग्रामीण राकेश, प्रमोद, विनेश, हरदेव, प्यारेलाल, रोशन के अलावा अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की मनमर्जी के कारण खांबी सड़क
Comments