तुलसी दिवस के आयोजन पर द ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने पेश किए रंगारग कार्यक्रम चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। द ग्लोबल स्कूल के सौजन्य से विद्यालय के प्रांगण में क्रिसमस के त्यौहार को खंडन कर तुल
ी दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इसी क्रम में सर्वप्रथम मां तुलसी का श्रृंगार किया गया और स्कूल के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल एवं डायरेक्टर अन्नु अग्रवाल तथा अन्य सभी स्टाफगण तथा बच्चों ने मिलकर विधिवत एवं शास्त्र समस्त पूजन किया। इसके उपरांत स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें उन्होंने फॉक डांस, कविता, सोलो डांस, रैंप वॉक, ग्रुप डांस पेश किए। इस अवसर पर संदीप अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी की पूजा इसलिए की जाती है, क्योंकि यह दुनिया में सर्वोत्तम औषधि है। यह लगभग हर बीमारी में औषधि के रूप में उपयोगी है। लोगों के घरों के आंगन में रखा तुलसी का पौधा घर में सुख समृद्धि एवं शांति, प्रेम लाती है और इसमें समस्त देवी देवताओं का वास है। इसके उपरांत रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उचित पारितोषिक देकर उनका सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अभिभावकों में पूजा सैनी, उषा सैनी, पवन कुमार तथा अध्यापकों को विजय भारती, देव आर्य, महेंद्र कुमार, हेमा खन्ना, हेमा सैनी, हेमा शर्मा, चंचल शर्मा, पूनम पटेल, साजिया खान, नफीसा खान, नीशू गोयल, चांदनी सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Comments