22 जनवरी को मनाया जाएगा दीपोत्सव चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। पावन पवित्र पुण्य नगरी अयोध्या से भगवान श्री राम के निमित्त आने वाले अक्षत मंगल कलश को लेकर श्री शिव मंदिर सैनी समाज नगीना में खं
नगीना में पंडित नंदकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को नरेश सिंघल पिनगवां ने संबोधित करते हुए कहा की लगभग 500 वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम अपनी जन्म भूमि पर पुनः एकबार विधिवत रुप से विराजमान होंगे । ये सपना केवल सपना था ओर 22 जनवरी को ये सपना साकार होगा। प्रत्येक घर गांव मोहल्ला मंदिर में 22 जनवरी को उत्साह के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा। जो विश्व के लिए गौरवमय क्षण होगा।सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नगीना में 24 दिसंबर को पूर्ण श्रद्धा आस्था निष्ठा व समर्पण भाव के साथ अक्षत कलश की अगवानी की जाएगी। उक्त जानकारी रजत जैन व नितिन दुबे ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की नए भव्य मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की जाएगी ।देश में सुख शांति समृद्धि उन्नति प्राणी मात्र के प्रति आपसी मैत्री भाव को लेकर अक्षत मंगल कलश देश में विभिन्न जगहो पर जाएंगे।इसी क्रम के चलते नगीना में भी अक्षत मंगल कलश आ रहा है। भक्तगण अक्षत मंगल कलश पर अपनी पूर्ण श्रद्धा, आस्था ,निष्ठा, मंत्रोच्चारणो व विधि विधान व समर्पणभाव से भक्तजन अक्षत अर्पित कर पुण्यार्जन करेंगे। शंखों की ध्वनियों के साथ कलश का होगा नगर भ्रमण :- धार्मिक आस्था श्रद्धा निष्ठा आपसी प्रेम सौहार्द प्राणी मात्र की प्रति मैत्री भाव की भावना के साथ ,घंटा, घड़ियालों शंखों की मधुर ध्वनियों , मंगल भजन कीर्तन के साथ अयोध्या से आया अक्षत मंगल कलश का नगर भ्रमण करवाया जाएगा ।उसके पश्चात कलश विधिपूर्वक प्राचीन शिव मंदिर बगीची नगीना पर विराजमान किया जाएगा। इस बैठक में कार्यक्रम के संयोजक सतपाल सैनी ,आर्य समाज मंदिर नगीना के अध्यक्ष शिवकुमार आर्य , नेमचंद गोयल मूल्थानिया,नंदराम प्रजापत, सैनी समाज नगीना के बाईसी के अध्यक्ष महावीर सैनी,प्रभुदयाल गंभीर,मोनू शर्मा,रामकिशन ठेकेदार, भीमन प्रजापत, पूर्व पंच प्यारे लाल,मनहोर लाल,भोलाराम सैनी, गिर्राज गजमोती, पंच राजू गांधी, पंच ओमकार साहू,पंच कैलाश,किरोड़ी सैनी, हरिओम सैनी, हरि सिंह कोहली,मास्टर अजित, जाटका से लेखराज,शिवराम, उलेटा सेअरुण , घाघस से लालाराम भादस से राजेन्द्र,आदि उपस्थित रहे।
Comments