पुन्हाना, कृष्ण आर्य आगामी 24 दिसम्बर को पुन्हाना में अक्षत कलश के स्वागत के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही शहर में सुंदर झांकियां व दर्जन भर से अधिक स्वागत द्वार बनाए जाए
गे। उक्त जानकारी श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी के निमित्त पुनहाना में आयोजित एक बैठक में जयसिंह सैनी ने दी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की तैयारी के निमित्त जुट जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जयसिंह सैनी ने बताया कि भगवान राम हमारे आराध्य हैं, प्रत्येक भारतवासी के दिल में भगवान राम का वास है। हजारों साल से हिंदू जनमानस भगवान राम के भव्य मंदिर बनने की बाट जोह रहा था। परंतु बड़े सौभाग्य से वह दिन आ चुका है, जब अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और उसमें 22 जनवरी को श्री रामलला की भव्य प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा इस अवसर पर अयोध्या से पूजित अक्षत कलशो के पुनहाना आगमन पर जहां शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, वही 22 जनवरी को शहर भर के सभी मंदिरों में भव्य सजावट होगी। इसके अलावा एक से 15 जनवरी तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर अक्षत वितरण कर प्रत्येक हिंदू घर में भगवान राम के मंदिर दर्शन का निमंत्रण देंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला संयोजक लालाराम भारद्वाज ने बताया कि जिलेभर में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, मेवात जिले में प्रत्येक नगर खंड व गांव स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। आगामी 22 जनवरी को मेवात जिले के हर गांव में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर संयोजक राकेश कुमार राजस्थानी, सह संयोजक कृष्ण आर्य, यात्रा प्रमुख धर्मवीर सैनी, गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला, सेवा भारती के प्रधान सुभाष चंद्र, राजीव मंगला, पार्षद रवि साहू, सचिन पांचाल, भगवत सैनी, छिद्धमल, भाजपा नेता खिलौनी राम सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Comments