गांधी जी की याद में इस बार दिल्ली मे मनाया जायेगा मेवात दिवस समारोह

Khoji NCR
2023-12-18 10:47:42

खोजी साहून खांन गोरवाल मेवात विकास सभा द्वारा प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को मेवात दिवस समारोह मनाया जाता है। इस बार मेवात दिवस समारोह बड़े स्तर पर दिल्ली में स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंट

में में आयोजित किया जाएगा। बाईसवां मेवात दिवस समारोह सिराजुद्दीन कुरेशी की अध्यक्षता में मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि चौधरी इमरान खान और ख़ास मेहमान पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब होंगे दरअसल मेवात इलाके बिगड़ते हालातों को देखते हुए योजनानुसार मेवात की ‘बारह-बावन पाल’ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिनकी संख्या साठ-सत्तर थी चौधरी यासीन मोहम्मद खाँ के नेतृत्व में महात्मा गांधी से मिलने बिड़ला हाउस पहुंचा और वहाँ जाकर गांधी जी को मेव क़ौम का एतिहासिक फैसला सुनाया कि मेवात के लोग हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सरकारों के देश छोडने या आबादी की अदला बदली के ख़िलाफ़ हैं हम लोग आपकी हिमायत हासिल करने के लिए यहाँ आए हैं! हम मर जाएँगे मगर अपना वतन नहीं छोड़ेंगे गांधी जी ने मेवाती नेताओं के विचार सुने और कहा “गांधी जी भी उन लोगों ले साथ मेवात में मरना पसंद करेगा जहां लोग अपनी मातृभूमि में रहने का निश्चय कर चुके हैं।“ यह विश्वास दिलाने के पश्चात महात्मा गांधी 19 दिसंबर, 1947 को मेवात के ऐतिहासिक गाँव घासेड़ा आए और उनके साथ पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री गोपीचन्द भार्गव भी थे। घासेड़ा में गांधी जी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “मेव हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी है, इन्हें पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इन्हें इनके घरों में दोबारा आबाद किया जाएगा। केंद्रीय सरकार और पंजाब सरकार उनके जानमाल की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ले। मुझे बताया गया है कि मेव जराइम-पेशा है इसका मतलब ये तो नहीं है कि उन्हें ज़बरदस्ती उनके घरों से निकाल दिया जाए। अगर वे जराइम-पेशा हैं तो इस संबंध में सुधार किया जाए और उन्हे पुन: आबाद किया जाए इसी की याद में मेवात विकास सभा द्वारा प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को मेवात दिवस समारोह मनाया जाता है। प्रोग्राम को कामयाब करने और महमानों को सम्मान करने पर विचार विमर्श किया। इसमे सभा के पैटर्न सिद्दीक अहमद ,अध्यक्ष अखतर हुसैन , रमजान चौधरी, दीन मोहम्मद मामलिका, उमर मोहम्मद पाडला, महासचिव अल्ताफ हुसैन, तावडू , कैशियर सत्तार नगीना, संजय तंवर साथी मीटिंग मे मौजूद रहे। कल के प्रोग्राम की कामयाबी के लिए पूरी मेवात के जिम्मेदारान और सामाजिक कार्यकर्ता ,बुद्धिजीवी सभी से इसमे मौजूद रहने की अपील की गई है

Comments


Upcoming News