खोजी साहून खांन गोरवाल रविवार को नूंह विधानसभा के गांगोली गांव में कांग्रेस पार्टी के विधायक चौधरी आफताब अहमद के "हाथ से हाथ जोड़ो" अभियान को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जब भाजपा व अन्य दलों क
े दो दर्जन समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। विधायक आफताब अहमद को इंडरी, रिठौडा, बीबीपुर, नूंह आदि में भी हाल ही में सैकड़ों लोगों ने बीजेपी सहित अन्य दलों को छोडकर समर्थन दिया जिससे आगामी चुनावों में कांग्रेस लगातार मजबूत होती नजर आ रही है इन लोगों ने थामा कॉंग्रेस का हाथ: गांगोली गांव के पूर्व सरपंच चौ. महेंद्र सिंह, चौ. इंद्र सिंह खटाना, चौ तेज पाल खटाना, चौ ऋषि पाल, चौ गोपी चंद, पंडित डा दलीप शर्मा, जय किशन, हीरा लाल, मोहर पाल बघेल, रिसालू किरंज सहित दो दर्जन से अधिक ने अन्य दलों को छोडकर कॉंग्रेस पार्टी जॉइन की! गांगोली गांव के पूर्व सरपंच चौ. महेंद्र सिंह ने विधायक आफताब अहमद को समर्थन देते हुए कहा कि बीजेपी व उनके स्थानीय नेताओं से जनता निराश है, विकास व भाइचारे के बजाय सत्ता पक्ष भ्रष्टाचार व भेदभाव को बढ़ावा दे रहा है। जनता के मुद्दों से भाजपा व उनके नेता विमुख हो चुके हैं। जबकि काँग्रेस पार्टी ने पूर्व में विकास के अनेकों कार्य किए और सभी को साथ लेकर चले, स्थानीय विधायक आफताब अहमद की कार्यशैली प्रशंसनीय रही है। उन्होंने राहुल गांधी, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदय भान व कांग्रेस पार्टी में सभी के हित सुरक्षित होने की बात कही कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा गांगोली से मिले समर्थन, सहयोग, मान सम्मान के लिए वो गांव का शुक्रिया करते हैं। पूर्व सरपंच चौ. महेंद्र सिंह सहित सभी सम्मानित साथियों को भरपूर मान सम्मान दिया जाएगा। बीजेपी व उनके नेताओं की कार्यशैली का असली रंग रूप देखकर कॉंग्रेस में आस्था जताना इस बात का सूचक है कि जनता मौजूदा सरकार की अंतिम विदाई करने को तैयार बैठी है। आफताब अहमद ने कहा कि हमें सभी को इलाके के भाईचारे को मजबूत रखकर फिरकापरस्त ताकतें से लड़ाई लडनी है और आज के समर्थन से साफ है कि हिंदू-मुस्लिम सभी मिलकर विकास चाहते हैं और भाजपा को नकार रहे हैं। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के नौ सालों में विकास हुआ था, जिला बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई महिला कॉलेज, कई बहुतकनीकी संस्थान, कई आईटीआई, कस्तूरबा गांधी विधालय, कई आरोही माडल स्कूल, कोटला झील, राजीव गांधी रैनीवैल योजना, बादली परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए, लघु सचिवालय नूंह, मेवात कैनाल, रोजगार के साधन, किसानों की कर्ज माफी, बीपीएल प्लाट, कई बस अड्डे, कई बिजली घर आदि बनाए गए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किए। भाजपा विकास की नहीं बल्कि समाज को बांटने की सोचती है। नौ साल में मेवात को विकास कार्य नहीं बल्कि दंगो की आग में झोंका गया है, आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश हुई। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दोबारा काँग्रेस सरकार बनने पर मेवात का विकास का पहिया तेज गति से घूमेगा। मेवात के भाईचारे को बचाने व विकास को शुरु कराने के लिए भाजपा का सफाया जरुरी है। पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि इस समर्थन का वो धन्यवाद करते हैं और सरकार बनने पर इलाके का विकास तेज करेंगे और अपने परिवार में शामिल हुए साथियों के हर सुख दुःख में खड़े रहकर प्रदेश व मेवात विरोधी सरकार को उखाड़ने का कार्य करेंगे। इस दौरान सैकड़ों जिम्मेदार लोग व महिलाएं भी इस समर्थन कार्यक्रम में शामिल रहे।
Comments