विधानसभा में आफताब अहमद ने उठाये मेवात के अहम मुद्दे

Khoji NCR
2023-12-17 11:26:39

खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह विधायक व विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने विधानसभा में मेवात कई मुद्दों को मज़बूती से उठाया है। शुक्रवार को सदन में विधायक आफताब

हमद ने मेवात में 2022 में बारिश व जल भराव से खराब हुई रबी की फसल का मुआवज़ा किसानों तक नहीं पहुंचने व नूंह शहर व स्थानीय कब्रिस्तान में जल भराव का मामला उठाया। विधायक ने मुआवज़ा वितरण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के नाम भी सरकार से तलब किए हैं। काँग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद के सवालों के जवाब में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आश्वासन दिया कि जल्द विधायक की मांग का संज्ञान लेकर उचित कारवाई की जायगी। विधायक आफताब अहमद ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह में सुविधाओं, डाक्टरों व अन्य स्टाफ, जरूरी दवाइयों की कमी, अल्ट्रा साउंड व ज़रूरी जांचों का आभाव, डाक्टरों के विशेष भत्तों का सवाल उठाया। काँग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए की ख़राब हालत का मुद्दा उठाकर, सही कराने का सवाल भी सदन में उठाया है। विधायक ने पूर्व में भी राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से पूर्व व पिछले सत्र में भी ये मुद्दा उठाया था। विधायक ने बताया कि मालब जैसे गांवों में राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत है, फिरोजपुर झिरका के बाद राजस्थान बॉर्डर तक हालत दयनीय है । उप मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इसमें सुधार कार्य होगा, कुल 504 लाख रुपये की मंजूरी इस राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए दी गई है। अभी सदन के शीतकालीन सत्र में दो दिन शेष हैं, उम्मीद है कि कई अन्य मुद्दे और भी उठाए जाएंगे।

Comments


Upcoming News