उदय चन्द माथुर हथीन : कोविद की चुनौतियों के बीच कॉलेज में कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं। हथीन राजकीय कालेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य राजपाल मलिक ने बताया कि इस बार कोविद प्रोटोकॉल के तहत सरकार
ी गाइड लाइन के अनुरूप कक्षाएं लगाई जा रही हैं। खांसी,जुकाम एवं बुखार लक्षणों वाले छात्रों को कक्षाओं में न आने की हिदायतें दी गई हैं। इसके अतिरिक्त कॉलेजों में भीड न हो इसके लिए छात्रों को 2 सिफ्ट में बुलाया जा रहा है। एक शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 12 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक छात्रों को बुलाकर कक्षाएं लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बार छात्र 2 दिन ऑनलाइन, 2 दिन ऑफलाइन एवं 2 दिन एजुसेट से पढाई करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी छात्रों एवं स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सभी कक्षों को कीटाणु मुक्त किया जा रहा है। सेनेटाइजर का उपयोग कॉलेज में किया जा रहा है।
Comments