एक जनवरी से लेकर 15जनवरी तक भगवान राम के दूत बनकर घर-घर जाकर देंगे कार्यक्रम का न्यौता : 22 जनवरी को लाइव टेलीकास्ट के जरिए मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एलईडी स्क्रीन पर दिखा
ा जाएगा। फिरोजपुर झिरका। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर जिर्णोद्धार एवं श्री राम लला की मूर्ति प्रतिष्ठा को लेकर समस्त देश भर के सकल हिंदू समाज के लोगों में काफी खुशी की लहर है। इस संदर्भ में अक्षत वितरण कार्यक्रम को लेकर श्री राम लला मंदिर प्रतिष्ठित महेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में सिविल लाइंस रोड पर स्थित महाराजा अग्रसेन के मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ज़िला कार्यवाह राजकुमार जी ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षत वितरण कार्यक्रम के तहत शहर फिरोजपुर झिरका में भगवान रामचंद्र जी के दूत नियुक्त किए जाएंगे। जो एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक शहर के डोर टू डोर में जाकर श्री राम लला प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को न्यौता देंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 24 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की अक्षत कलश यात्रा शहर में बैंड बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाएगी और अक्षत कलश को गढ़ अंदर सीताराम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसके उपरांत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक रामसेवक के रूप में कार्य करने वाले युवा डोर टू डोर जाकर इस कार्यक्रम से कम से जुड़ने के लिए निमंत्रण देंगे। आगामी 21 जनवरी को शहर के समस्त मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइट एवं फूलमालाओं से सजाया जाएगा और उसके अगले दिन 22 जनवरी को शहर के समस्त मंदिरों में विशेष पूजा पाठ एवं हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया जाएगा और कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी धर्म प्रेमियों में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। वहीं करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक श्री राम मंदिर का भव्य धार्मिक आयोजन को लाइव टेलीकास्ट दिखाने के लिए एलइडी स्क्रीन का भी इंतजाम किया गया है ताकि एक स्थान पर हजारों की संख्या में पूजा पाठ करते हुए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन को लाइव टेलीकास्ट देख सकें। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्म प्रेमी अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर 22 जनवरी को दीपावली की तरह ही दीप माला करें और श्री राम लला का अयोध्या की गद्दी पर विराजमान होने की खुशी में दीपावली का उत्सव मनाए। इस मौके पर सुदर्शन शर्मा, दीपक सैनी ,धर्मपाल आर्य, विकास जी सहित क़स्बे के सेंकडो धर्म प्रेमी मौजूद रहे।
Comments