भजन सम्राट रूपेश जैन ने कर्णप्रिय भजनों से पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में बांधा समां

Khoji NCR
2023-12-13 11:05:16

भजन संध्या के सावन बेला में जैन भजनों में झूमे श्रद्धालु चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।श्री दिगंबर जैन समाज के सौजन्य से श्री 1008 मज्जित्रेद आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याण महोत्सव के चौथे दिन मंगल

ार रात्रि सात बजे से लेकर मध्य रात्रि तक भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम की पावन बेला में इंदौर के मशहूर भजन सम्राट रूपेश जैन को आमंत्रित किया गया। जिसमें उन्होंने णमोकार मंत्र, गुरु भक्ति एवं तीर्थंकर जैन भगवान के सुर मधुर भजन गाकर स्तुति की। इसके अलावा अन्य जगहों से आमंत्रित कलाकारों ने कई तरह के धार्मिक नृत्य पेश किए। इस अवसर पर पंडाल में उपस्थित सभी धर्म प्रेमी महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे जैन भजनों में झूमते गाते नजर आए। भजन संध्या कार्यक्रम से पूर्व श्रद्धालुओं ने गुरु की भक्ति एवं श्री भगवान की आरती की गई। इसके उपरांत आचार्य श्री 108 मुनि ज्ञान भूषण महाराज रत्नाकर के धार्मिक प्रवचनों से कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हुए और गुरु वचनों का ज्ञान प्राप्त किया और दैनिक जीवन में गुरु वचनों को अपनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।इस अवसर पर लाला ज्ञानचंद जैन अगोन बाले, लाला मुरारीलाल जैन, राकेश जैन, नप चेयरमैन मनीष जैन, सुनील जैन चेयरमैन, पदमचंद जैन, कस्तूरचंद जैन, संजय जैन, नरेश जैन तिंगाव वाले, राजेश जैन नीटू जैन मील वाले पार्षद गौरव जैन,हरी प्रसाद जैन व कई अन्य मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News