नगर पालिका द्वारा लगभग पांच वर्ष पूर्व लगाई गई थी सोलर हाई मास्क लाइट। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। नगर पालिका द्वारा लगभग पांच वर्ष पूर्व लगाई गई हाई मास्क लाइट ठीक करने का कार्य नगर पालिका
्वारा किया जा रहा है। जल्द ही हाई मास्क लाइट से पूरा शहर रोशन होगा। उक्त जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन ने दी। नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व नपा के सौजन्य से सोलर लाइट लगाने का कार्य किया गया। 30 मीटर के पोल पर हाई मास्क सोलर लाइटों को लगाया गया लेकिन हाई मास्क सोलर लाइटों का रखरखाव नहीं होने के चलते वह खराब स्थिति में हो गई। लगातार शहर के लोगों की शिकायतों को मध्य नजर रखते हुए हाई मास्क सोलर लाइटों को ठीक करने का कार्य नपा के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है । शहर के जलेबी चौक, पशु अस्पताल के पास, ब्राह्मण चौपाल, तिजारा मोड, शहीदी पार्क, थाना परिसर के पीछे, डंपिंग यार्ड सहित अन्य स्थानों पर लगी सोलर लाइटों को हटाकर नई बिजली की लाइट लगाई जा रही है ताकि शहर को पूरी तरीके से रोशन किया जा सके । हाई मास्क लाइट लगने के बाद पूरे गली मोहल्ले में उजाला हो गया है। नपा अध्यक्ष का कहना है कि शहर में हर गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। शहर के भीम पटेल, अर्जुन गुर्जर, सोहनलाल गुर्जर, नीरज पाहुजा, यशपाल भटेजा, देवेंद्र शर्मा, टीकम चंद सैनी सहित अन्य लोगों का कहना है कि हितेश ,चंद्रपाल नगर पालिका प्रशासन कर्मचारी द्वारा हाई मास्क लाइटों को ठीक करने का कार्य बहुत समय बाद किया गया है । आने वाले सर्दी के मौसम में यह लाइट गली मोहल्ले में पूरी तरह से रोशनी देने का काम कर रही है।
Comments