विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा रही है आमजन के बीच : जान मोहम्मद

Khoji NCR
2023-12-11 11:23:13

विकसित भारत संकल्प यात्रा से पहुंच रहा है आमजन को लाभ : नसीम अहमद यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है : योगेश तंवर - मुख्य अतिथ

ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ नूंह, 11 दिसंबर- विकसित भारत-संकल्प यात्रा के माध्यम से अंत्योदय योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंच रहा है। सोमवार को खंड पिनंगवा के गांव जालीका में जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए जान मोहम्मद ने कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' चलाई जा रही है। 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। पूर्व विधायक नसीम अहमद ने खंड नगीना के गांव जगराली में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। यात्रा का उद्देशय मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है। इस दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार की गतिविधयां आयोजित की गईं। खंड इंडरी के गांव आटा में भाजपा नेता योगेश तंवर ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप अब आयुर्वेद की तरफ भी लोगों का काफी रुझान हुआ है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। सरकारी विभागों स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग आदि प्रमुख विभागों द्वारा नागरिकों को सेवाएं दी गई। कार्यक्रमों में सूचना, जनसंपर्क भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने धरती कहे पुकार के, थीम पर आधारित पर्यावरण संरक्षण व सरकार की योजनाओं पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं मेरी कहानी मेरी जुबानी में पात्र लाभार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए।

Comments


Upcoming News