अयोध्या नगरी से ले जाकर पाण्डुक शीला पर तीर्थंकर बालक पर की पुष्पवर्षा व विधि विधान से किया जलाभिषेक

Khoji NCR
2023-12-11 11:16:22

अयोध्या नगरी से पाण्डुक शीला तक निकाली भव्य शोभायात्रा चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। श्री1008 मज्जिन्नेद्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याण महोत्सव फिरोजपुर झिरका में वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्र

108 ज्ञान भूषण जी मुनिराज रत्नाकर की प्रेरणा व परम पावन सानिध्य में विधिवत चल रहा है । पंच कल्याणक के तृतीय दिन अयोध्या नगरी में तीर्थंकर बालक का जन्म कल्याणक व जन्मोत्सव देवगणों व जनता ने पूर्ण श्रद्धा आस्था निष्ठा के साथ मनाया। उक्त जानकारी मार्केट कमेटी फिरोजपुर झिरका के पूर्व अध्यक्ष सुनील जैन देते हुए बताया की प्रतिष्ठा स्थल अयोध्या नगरी में मुख्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित सनत कुमार विनोद कुमार जैन शास्त्री रजवास (इंदौर) ने अपनी मंडली के साथ मंत्रोंच्चरणों के साथ प्रातःकालीन कार्यक्रम में जाप्याराधना, अभिषेक,शांति धारा,नित्य अर्चना,जिनेंद्र प्रभु की नित्य पूजन, तीर्थंकर बालक का जन्म, जन्मोत्सव की खुशियां व बधाइयां,शचि सौधर्म इंद्र संवाद मनोहारी दृश्य, गुरु पूजन आदि धार्मिक कार्यक्रम मंत्रोच्चरणों व विधि विधान के साथ संपन्न कराए। सौइंद्र अपने ऐरावत हाथी पर विराजमान होकर व उनके पीछे धनपति कुबेर व अन्य देवगण भी अपने-अपने हाथी घोड़े रथों अन्य वाहनों पर सवार होकर ,बैंड बाजो के हाथी घोड़ो के साथ अयोध्या नगरी से पुराना तहसील मार्ग,वाल्मिकी मोहल्ला, श्री शान्ति सागर महाविद्यालय के पीछे मार्ग से भोंड मार्ग,जलेबीचौक, मुख्य बाजार, लाल कुआं चौक,सिविल लाइन मार्ग से होते हुए पाण्डुक शीला की ओर तीर्थंकर बालक को लेकर गए तो धनपति कुबेर आदि देवगणों ने अपने अपने खजाने के द्वार खोल दिए। हीरे, जवाहरात,मोती, पन्ना, माणिक, आदि अन्य बहुमूल्य रत्नों की वर्षा कर अपनी अपनी, उमंग प्रसन्नता दिखाई । पाण्डुकशीला पर तीर्थंकर बालक ऋषभदेव को लेकर सौधर्म इंद्र व अन्य देवगण गए तो बालक का श्रृंगार किया।पूर्ण श्रद्धा,निष्ठा,आस्था व समर्पण भाव, भक्ति भाव ,मंत्रोच्चारणो व विधि विधान के साथ तीर्थंकर बालक का 1008 मंगल कलशों से जलाभिषेक कर पुण्यार्जन किया, आसमान से देव गणों ने पुष्पक विमान (हेलीकॉप्टर) से पुष्प वर्षा की। क्या कहना है भक्तजनों का:- नगीना से पधारे भक्तजन पूर्व अध्यक्ष रजत जैन नगीना ने बताया की ऐसे आयोजन से बाल व युवा पीढ़ी को धर्म,सभ्यता व संस्कृति को सूक्ष्मरूप व गहराई से जानने का शुभावसर प्राप्त होता है। युवा पीढ़ी को सच्चे अर्थों में अहिंसा के महत्व के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है। संध्याकालीन सभा में वाद्य यंत्रों की सहायता से संगीतमय गुरुभक्तिव महाआरती की गई। तीर्थंकर बालक को स्वर्ण जड़ित पालने में झूलाकर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर धर्म वत्सल प्रभाविका क्षुल्लिका श्री105 ज्ञान गंगा माताजी ,क्षुल्लिका श्री105 ज्ञानवर्षा माता जी, क्षुल्लिका श्री105 ज्ञानवाणी माताजी, क्षुल्लक श्री 105 ऋजुभूषण जी, सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष व समाजसेवी रजत जैन नगीना, पार्षद गौरव जैन,दिनेश जैन बर्तन वाले, जैन समाज नगीना के पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश जैन, शेखर जैन साकरस, जितेंद्र जैन, नपा चेयरमैन मनीष जैन, विक्की जैन, नरेश जैन तिगांव, नवीन जैन , राहुल जैन सर्राफ, दीपक जैन शैलू, समाजसेवी राकेश जैन, पंकज जैन,हरीप्रसाद जैन, पूर्व पार्षद मुरारी जैन, राजेश जैन, मयंक जैन, कस्तूर जैन, धर्मेंद्र जैन, टेकचंद जैन शिक्षाविद्, आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News