इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार एवं उसके भाइयों पर हमला किया, केस दर्ज

Khoji NCR
2023-11-08 11:26:31

हथीन/माथुर : शहर के वार्ड नम्बर 11 स्थित मार्किट में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले दुकानदार एवं उसके भाइयों पर हमला किया गया। हथीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी रा

ेन्द्र ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले वार्ड नम्बर 6 निवासी जितेंद्र ने लिखित शिकायत देकर केस दर्ज कराया है कि वह मंगलवार सांयकाल साढ़े 5 बजे वार्ड नम्बर 11 स्थित दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान अनीस, तालीम, शौकीन दुकान पर आए और उसके ऊपर हमला कर दिया। आरोप है कि सिर पर फरसे से हमला किया गया, पैरों में लाठी डंडे मारे। जिससे जितेंद्र नीचे गिर गया। इस दौरान पड़ौसी दुकानदारों ने जितेंद्र के घर पर सूचना दे दी। इसके बाद जितेंद्र का भाई कृष्ण, मुकेश, विजय वहां आए। यह लोग जितेंद्र को उठाकर ले जाने लगे तो वहां दोबारा अनीस, तालीम, शौकीन, साबिर, मुस्तफा व इनके घर की महिलाएं एवं 8-10 लोग तलवार, फरसा, लाठी, डंडा एवं ईंट लेकर आए और हमला बोल दिया।इससे मुकेश के सिर पर तलवार मारी गई। सिर पर लाठी भी मारी गई एवं जितेंद्र की पीठ पर भी लाठी मारी गई। एक महिला ने विजय के ऊपर ईंट से हमला कर दिया। पीड़ितों ने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया। आरोपी मौके से यह धमकी दे गए कि दुकान को छोड़ जाओ, आज तो बच गए हो, भविष्य में नही छोड़ेंगे। इस झगड़े के बाद पीड़ित सरकारी होस्पिटल हथीन में पहुंचे। जितेंद्र का आरोप है कि होस्पिटल में भी सलाउद्दीन ने धमकी दी कि यहां से दुकान छोड़कर भागना पड़ेगा, नही तो जान से मार देंगें। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घायलों को पलवल होस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले जांच की जा रही है। इस झगड़े में शौकीन नामक युवक को भी चोटें आईं हैं। उसे इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूँह ले जाया गया। समाचार भेजे जाने तक एक पक्ष ने केस दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक यह झगड़ा बैडमिंटन नेट के विवाद को लेकर हुआ है। आसपास के दुकानदारों ने शौक पूरा करने के लिए खाली प्लाट में बैडमिंटन का नेट लगाया हुआ है, जहां दुकानदार बैडमिंटन खेलते हैं। एक पक्ष के लोग बैडमिंटन के नेट एवं उसमें लगी लाइटों को तोड़ रहा था। इसी को लेकर कहासुनी हुई और झगड़ा हुआ।

Comments


Upcoming News