खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बुधवार को चंडीगढ में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल आईएएस से बैठक कर मेवात के शिक्षा स
बंधी मामलों को उठाया। आफताब अहमद ने मेवात में तालीमी सुधार के लिए कहते हुए कहा कि नूंह के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है जिस कारण जिले की शिक्षा प्रणाली प्रभावित हो रही है और छात्र व अभिभावक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नूंह में ओर अधिक शिक्षक नियुक्त किए जांए और मेवात से बाहर ट्रांसफर रोके जांए। विधायक आफताब अहमद ने मेवात कैडर के तहत स्थाई शिक्षक नियुक्त करने, सालाहेड़ी में केंद्रीय विद्यालय निर्माण, नूंह में प्रस्तावित प्राइमरी स्कूल निर्माण शुरू करने, सैनिक स्कूल संघेल की मांग रखी ताकि मेवात में तालीमी सुधार आगे बढ सके। उन्होंने बताया कि चिलावली स्थित नव निर्मित मेवात माडल स्कूल तीन साल से तैयार है लेकिन ना शिक्षक हैं और ना कक्षाएं लगाई जा रही हैं, इसे तुरंत शुरु कराया जाए कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद ने मेवात कैडर में भर्ती के लिए कहा ताकि स्थाई रूप से इलाके को शिक्षक मिल सकें। उन्होंने आंदोलनरत मिड डे मील वर्कर्स की मांग जैसे स्कूल मर्ज नहीं करने व इन वर्कर्स को ना हटाने, 12 महीने का मानदेय देने जैसी उनकी कई मांगे रखी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात जैसे जिले में स्कूल मर्ज करने का कोई औचित्य नहीं हैं बल्कि इन्हें डीमर्ज करके नए स्कूल खोले जांए। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पचास फीसदी शिक्षक पद रिक्त पड़े हैं। नूंह विधायक ने विकलांगो के लिए नूंह जिले में विशेष स्कूल व सैनिक स्कूल शुरू करने की मांग की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव से बैठक में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात माडल स्कूलों को शिक्षा विभाग में मर्ज करना गलत फैसला था, इन्हें अलग कर एमडीए के अधीन चलाना चाहिए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आफताब अहमद को आश्वासन देकर कहा कि मेवात में शिक्षा प्रचार प्रसार के लिए सार्थक प्रयास किये जाएंगे। इन मामलों को सकारात्मक दृष्टीकोण के साथ आगे बढाने की कोशिश की जाएगा। बहुत जल्द इसके परिणाम भी सामने आ जायेंगे।
Comments