पुन्हाना, कृष्ण आर्य नूंह पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नूंह पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तावडू अपराध जांच शाखा प्रभारी सुभाष के नेतृ
त्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वर्ष 2009 में हत्या के प्रयास में थाना टपूकडा राजस्थान से 3 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश साजिद पुत्र जैकम निवासी पुन्हाना को काबू कर राजस्थान पुलिस को सूचित किया गया है । जिसके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही थाना टपूकड़ा राजस्थान पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी । इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में तावडू अपराध जांच शाखा प्रभारी सुभाष के नेतृत्व में ही गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धोखाधड़ी के मुकदमा में वर्ष 2021 से थाना कोतवाली बाड़मेर राजस्थान से 2–2 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश मुबारक पुत्र जानू निवासी गंगवानी थाना पिनगवां व नशीम पुत्र हारुण निवासी लुहिंगा कलां थाना पुन्हाना को काबू कर थाना कोतवाली बाड़मेर राजस्थान पुलिस को सूचित करके उनके हवाले किया गया । जिसके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही राजस्थान पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी। तीसरे मामले में फिरोजपुर झिरका अपराध जांच शाखा प्रभारी उप-निरीक्षक बिरेन्द्र सिहं के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना तिजारा जिला खैरथल राजस्थान से जालसाजी में वर्ष 2019 दो हजार रुपये के इनामी व उद्घोषित बदमाश फकरु पुत्र अजमत उर्फ इमरत निवासी बाई खेड़ा थाना फिरोजपुर झिरका को काबू करने उपरांत राजस्थान पुलिस को सूचित करके उनके हवाले किया गया । जिसके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही थाना तिजारा जिला खैरथल राजस्थान पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी।
Comments