हथीन/माथुर : पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा पथ प्रदर्शन के लिए चलाए गए ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बहीन पुलिस
ीम ने 16 वर्षीय गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर वापस उनके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है।थाना बहीन प्रबंधक निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर को ड्यूटी ऑफिसर एसआई संदीप के नेतृत्व में टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नांगल जाट से राह भटके हुए 16 वर्षीय गुमशुदा बालक को बरामद किया। शुरुआत में बालक अपना नाम पता बताने में अनभिज्ञ प्रतीत हो रहे थे लेकिन काफी प्रयास बाद बरामद बालक बारे में सुराग चला और पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए व अथक प्रयास कर पता लगाकर सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया। जांच में पाया कि उपरोक्त बालक 31 अक्टूबर 2023 से घर से लापता चला हुआ था जिस संबंध में गुमशुद की का मामला भी दर्ज होना पाया गया। सौंपे गए बालक की पहचान शिवम गौतम पुत्र संजय गौतम निवासी पाड़ा किशोरपुरा वृंदावन यूपी के रूप में हुई। परिजन ने अपनों को सकुशल वापस पाकर पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
Comments