खोजी साहून खांन गोरवाल नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को नूंह शहर के लोगों संग कई विभाग के अधिकारियों की बैठक कर उन्हें जनहित कार्य तेज व समयबद्ध करन
े को कहा है। नगर परिषद पार्षद मदन तंवर इस दौरान विधायक आफताब अहमद के साथ मौजूद रहे। बैठक में लोगों ने अपनी समस्या रखी जिसपर विधायक ने अधिकारियों को समाधान के लिए कहा। बता दें कि बीते शुक्रवार विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त नूंह से बैठक कर नूंह शहर से जल भराव की समस्या के समाधान के लिए कहा था, मामला विधानसभा में भी गूंजा था। इस बैठक के बाद विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों के बुला कर शहर के लोगों के सामने जल निकासी योजना का जायजा लिया। विधायक आफताब अहमद ने कहा जब तक परियोजना लागू न हो तब तक जल भराव को निकालना शुरु किया जाए। विधायक आफताब अहमद ने जनस्वास्थ्य के एस डी ओ आबिद हुसैन को इस कार्य में तेजी लाने व प्राथमिकता पर करने को कहा है। कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद ने नूंह नगर परिषद के ईओ अरुण नांदल से शहर के आसपास से जल निकासी कराने के कार्य को समयबद्ध करने के साथ-साथ शहर की गली व मेडिकल रोड सहित सड़कों पर दीपावली पूर्व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने व कूड़े के निवारण के लिए कहा है। विधायक ने नगर परिषद चेयरमैन संजय मनौचा से इन कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा कराने के लिए कहा। नूंह रेस्ट हाउस पर बैठक में विधायक आफताब अहमद ने पी डब्लू डी बी एंड आर एक्सईएन शमशेर सिंह से नूंह पलड़ी रोड को बनाने, नूंह बाई पास टेंडर, विभाग को नए रोड व सडकों के इस्टीमेट भेजने, होडल नूंह पटौदी सड़क मरम्मत, होडल पुन्हाना नगीना सड़क के फोर लेन होने, उटावड सिकरावा भादस सड़क निर्माण, पलवल मंडकोला नूंह फोर लेन, आदि कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। मालब गांव में टूटी सड़क का संज्ञान लेकर आफताब अहमद ने इसे दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि पांच करोड रुपए की परियोजना स्वीकृत है, इसे आगे बढाया जाए। विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी की गुणवत्ता को सुधारकर खेती योग्य करने को कहा है। विधायक आफताब अहमद ने विभाग अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि आवाम के हितों के कार्यों में विलंब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पानी, सड़क, साफ-सफाई आदि के कार्यों को तत्परता पूर्ण पूरा किया जाए ताकि स्थानीय लोग परेशान न हों।
Comments