शहर के विकास कार्यों को लेकर कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। संवाद न्यूज़ एजेंसी फिरोजपुर झिरका। शहर में विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका की ओर से कोई कसर नहीं रखी जाएगी शहर के सभी वार्डों के कार
्य प्रमुखता के साथ पार्षदों के सहयोग से किए जाएंगे। उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन ने कहीं। नपा अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से पार्षदों की साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही दिवाली से पहले शहर में नपा के सौजन्य से सार्वजनिक स्थानों पर कुर्सियां लगाई जाएगी। इसके अलावा शहर में दिवाली से स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। शहर के मुख्य बीवा पहाड़ी मार्ग गुरुग्राम अलवर मार्ग पर लगाई गई , तिरंगा लाइटों सहित अन्य हाईवे की स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का कार्य नपा के बिजली कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर नपा की सफाई कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने से लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहों पर गंदगी की ढेर को उठाने का कार्य लगातार सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है शहर में किसी भी प्रकार की गंदगी ना रहे इसके लिए शहर के मुख्य चौक चौराहों और मंदिर के आसपास रात्रि के समय सफाई व्यवस्था कराई जा रही है। शहर के मुख्य लाल कुआं चौक पर सफाई व्यवस्था को लेकर दो कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
Comments