*गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के चौथे युवा महोत्सव का हुआ आगाज, छात्रों ने मंच पर बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा*

Khoji NCR
2023-11-03 11:04:15

समाज की समृद्धि का मार्ग शिक्षण संस्थानों से होकर गुजरता है। : प्रो. दिनेश कुमार, कुलपति* *खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *गुरुग्राम* शुक्रवार 3 नवंबर को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के चौथे युवा महोत

सव का शानदार ढंग से शुभारंभ किया गया। द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित जीयू के तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार एवं डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. सुभाष कुंडू ने दीप प्रज्वलन के साथ किया । महोत्सव के पहले दिन तीन स्टेज पर कुल 18 कार्यक्रम कराए गए। महोत्सव में गुरुग्राम विवि. से सम्बद्ध 20 कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव के पहले दिन कोरियोग्राफी, ग़ज़ल,गीत, भजन,समूह गीत (सामान्य), संस्कृत नाटक, संस्कृत श्लोक उचारण, रंगोली, क्ले मॉडलिंग,ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग , स्किट ( हरियाणवी), समूह गीत (वेस्टर्न),काव्य पाठ हिंदी, काव्य पाठ पंजाबी, काव्य पाठ उर्दू और हरियाणवी, संस्कृत में भाषण प्रतियोगिता,आदि का आयोजन किया गया । महोत्सव में उपस्थित महावीर गुड्डू ने राजा नाहर सिंह की वीर गाथा शानदार अंदाज़ में सुनाई । युवा महोत्सव मेंं हर स्टेज पर अलग-अलग प्रांतों की संस्कृति की छटा देखने को मिली। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कहीं समूह नृत्य तो कहीं समूह गीत और कही हरियाणवी स्किट का आयोजन किया गया। स्टेज पर छात्रों ने अपनी प्रस्तुति के जरिये कार्यक्रम में समां बांध दिया। इस मौके पर गुरुग्राम विवि.के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियां छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने, मस्तिष्क को प्रज्वलित करने और हमारी भावी पीढ़ियों में विरासत को पोषित करने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज की समृद्धि का मार्ग शिक्षण संस्थानों से होकर गुजरता है।

Comments


Upcoming News