चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।पीएम श्री विद्यालय पाठखोरी मे मोटे अनाज की उपयोगिता पर जागरुकता रैली का कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग फिरोजपुर झिरका के सौजन्य से किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ
कर भाग लिया I युसुफ खान, पंकज सैनी ने मोटे अनाज के फायदे बताते हुए कहा कि हमे भोजन की थाली में बाजरा, ज्वार, रांगी आदि के व्यजन जरूर शामिल करे जिससे आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति हो सके I स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस एम्बसडर डॉ पवन कुमार ने कहा कि श्रीअन्न अच्छे स्वास्थ के लिए एक वरदान है क्योकि मोटे अनाज मे प्रोटिन, जरूरी खनिज तत्व, एंटीओक्सिडंट, विटामिन, फाईबर आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो पोषण संबंधी समस्या को दूर करने मे कारगर है I इस अवसर पर अनीता देवी, रामोतार, मो साहिद, पदम सिंह, मो नाज़िम, जितेंद्र कुमार, अमित सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे I कृषि विभाग कि ओर से जगरुकता टी-शर्ट एवं अल्प-आहार प्रदान किया गया I
Comments