होडल, डोरीलाल गोला हसनपुर रेलवे पुल के नीचे ट्रेन से गिरकर के पूर्व फौजी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलव
के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि हसनपुर पुल के नीचे रेलवे की पटरियों पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही की रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर शव की जांच की तो शव की पहचान जिला जींद नरवाना निवासी पूर्व फौजी रवींद्र के रूप में हुई। रेलवे पुलिस ने बताया की रिटायरमेंट के बाद रवींद्र पल्ला थाना में एसपीओ के पद पर तैनात था। वह ट्रेन द्वारा दिल्ली से टप्पा के लिए जा रहा था। उसने जब होडल में ट्रेन से उतरने की कोशिश की तो पास में लगे खंबे से उसका सर टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को से दी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
Comments