एडिशनल एसपी ने की पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक

Khoji NCR
2023-11-02 10:52:43

हथीन/रोबिन माथुर : पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने जिला पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में एडिश

नल एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों से रूबरू हुए कहा कि अपने जान माल की सुरक्षा हमारी प्रमुखता होनी चाहिए। इस दौरान एडिशनल एसपी ने प्रमुखता से बिना नंबर प्लेट के वाहनों एवं मुखौटा लगाने वालो पर विशेष ध्यान देने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगवाए और यह भी सुनिश्चित करे कि वो सभी चालू हालत में हो। समय-समय पर उनकी जांच करते रहें और अगर कोई कैमरा खराब हो जाए तो बिना देरी की उसकी मरमत करवाए। सीसीटीवी का कम से कम 2 महीने का बैकअप अवश्य रखें। उनके यूजर आईडी और पासवर्ड अपने पास और तैनात कर्मचारियों के पास अवश्य होनी चाहिए तथा आपको यह भी पता होना चाहिए कि कैमरे की पुरानी रिकॉर्डिंग कैसे देखनी है। इसके साथ ही एडिशनल एसपी ने कहा सभी लोग कैमरे को इस प्रकार स्थापित करवाई कि उनमें सामने से गुजरने वाली वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। सीसीटीवी की डीवीआर को ऐसी जगह रखें जहां आसानी से ना पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि कैमरे 24 घंटे काम करते हैं इससे गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है। अपराध होने पर कैमरे पुलिस के भी सहायक होते हैं। नगदी लेने व ले जाने की पर्याप्त प्रबंध हो। आपातकालीन प्रतिक्रिया सिस्टम का संचालन सही प्रकार से हो रहा हो। अपने पास संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारी का मोबाइल नंबर रखें। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालको ने अपनी कुछ समस्याएं रखी जिनमें से कुछ का मौके पर ही निपटारा किया साथ ही बकाया के निराकरण के लिए एडिशनल एसपी महोदया ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। एडिशनल एसपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से डायल 112 तथा पुलिस की गाड़ियां बाजारों एवम पेट्रोल पंप आदि पर पेट्रोलिंग करती रहती है। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर बिना किसी देरी के पुलिस को सूचित करे। साथ ही आने वाले त्योहारी समय में मार्केट क्षेत्र में पुलिस टीमों के गश्त के फेरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। आज की इस मीटिंग में वेलफेयर इंस्पेक्टर दलबीर सिंह के साथ-साथ, पेट्रोल पंप संचालक वा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News