तावडू, 1 नवंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव सीलखों में टायर खरीदने आए 3 व्यक्तियों ने 4 लडके धोखाधडी कर मोबाईल फोन व कागजात छीन कर भाग गए। पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर 4 लडकों के खिलाफ विभिन
्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिला मुज्जफरनगर के गांव सालारपुर निवासी नुरकान ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह टायरों का काम करता है। उसकी एक व्यक्ति जिसका नाम आसिफ से फोन पर बात चीत हो रही थी। जो आसिफ ने अपने पास पुराने स्क्रैप के टायर बताये थे। जो उन टायरो को देखने के लिए वह गत 31 अक्टूबर को वह व उसके गांव शारुख निवासी सालारपुर तथा बरकत अली निवासी रसुलपुर दानिश कालोनी जिला साहरनपुर थाना देहात कोतवाली साहरनपुर गाडी में गांव सीलखो पहुंचे। सांय साढे 7 बजे के लगभग एक लडका तालीम से फोन पर से उसे मुझे लोकेशन प्राप्त हुई। वह लोकेशन पर पहुंचे तो दो लडके खडे हुए मिले। जो उनकी गाडी में बैठ गये। जिनमे से एक ने अपना नाम तौफिक निवासी पापडा थाना पिनगंवा जिला नूंह ा व दूसरे ने अपना नाम आसिफ बताया। जो उनकी गाडी में दोनों व्यक्ति बैठ गये। गाडी कुछ दूरी पर चलने के बाद तौफिक नाम का लडका बोला गाडी रोको उसका भाई खडा है। जो वहा पर दो लडक़े और खडे हुये थे। चारो लडक़ो ने उनको गाडी से नीचे उतार लिया। जब उसने टायर वालों से बात करी तो वह बोले उनके पास कोई टायर वायर नहीं हंै और उसका मोबाईल फोन व शारुख का आधार कार्ड छीनकर भाग गये। पुलिस ने नुरकान की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments