खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* जिले के कुतुबपुर निवासी खिलाड़ी सुरभि राव ने साउथ कोरिया में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर रेवाड़ी जिले व देश का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए
ुरभि राव के पिता अजीत सिंह ने बताया कि 15वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप साउथ कोरिया में 22 अक्टूबर से चल रही है जिसमें विश्व के अनेक देशों की टीमें भाग ले रही है तथा यह चैम्पियनशिप 2 नवंबर तक चलेगी। अजीत सिंह ने बताया कि सुरभि ने इस प्रतियोगिता में अंबाला के रहने वाले सरबजीत सिंह के साथ खेलते हुए 10 मीटर मिक्स टीम इवंेट में खेलते हुए देश के लिए रजत पदक जीता। उन्होने बताया कि सुरभि की शुरू से ही शूटिंग में दिलचस्पी रही है तथा वे स्वयं भी शूटिंग के खिलाड़ी रहे है। उन्होने बताया कि सुरभि की प्रारंभिक शिक्षा रेवाड़ी के डीपीएस स्कूल से तथा ग्रेजुऐशन दिल्ली के हंसराज काॅलेज से हुई है तथा अभी हाल ही में पंजाब विश्वविद्यालय से कैमिस्ट्री आनर्स में स्नातकोतर की पढाई कर रही है। ज्ञात रहे कि सुरभि मूल रूप से जिले के गांव जोनियावास की रहने वाली है तथा माउंट ऐवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली प्रथम महिला संतोष यादव की भतीजी है। इतना ही नहीं इनके चाचा अधिवक्ता मिंदरजीत यादव भी बार काउंसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा, चण्डीगढ के 2 बार चैयरमेन रह चुके है तथा वर्तमान में हाई कोर्ट आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा में डिप्टी एडवोकेट जनरल के पद पर तैनात है। सुरभि की इस उपलब्धि पर रेवाड़ी कोर्ट के पूर्व प्रधान राव रघुवीर सिंह, बिरेन यादव, विरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान सुधीर यादव, पूर्व प्रधान प्रीतम सिंह, पूर्व प्रधान नितिन कौशिक, पूर्व उपप्रधान शौकीन शर्मा, प्रवीण नैचाना, योगेश बोलनी, संदीप लेफटी, निरंजन यादव, कृष्ण कुमार, नितेश अग्रवाल, जयंत यादव, अजीत नरायणपुर, मोहित बंसल, राकेश राव, जितेन्द्र सहगल, नितिन चावरिया, पूनम शर्मा, रोहन मंगला सहित अनेक अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता मिंदरजीत यादव व उनके भाई अजीत यादव को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी।
Comments