स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट नशा तस्कर को किया काबू

Khoji NCR
2023-10-28 11:04:57

नशे के 29 इन्जेकशन, 20 कोडिंन सिरप, 920 गोलियां, 120 कैप्सूल बरामद हथीन/माथुर : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद/पलवल ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए पलवल हाउसिंग बोर्ड से मौक

पर नशा तस्कर को काबू कर नशे के 29 इन्जेकशन, 20 कोडिंन सिरप, 920 गोलियां, 120 कैप्सूल बरामद कर एक बड़े तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार वशिष्ट, राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम एवं युनिट फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के नेतृत्व में युनिट की एक पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि रवि पुत्र विरेन्द्र निवासी गली न. 4. हाउसिंग बोर्ड कालोनी पलवल अपने घर पर नशीली, अवैध दवाइयां बेचने का काम करता है। जो अब भी अपने घर पर नशीली दवाइयां बेच रहा है। टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्कर को माल समेत काबू किया। जिसके संबंध में थाना शहर पलवल में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। यूनिट इंचार्ज सतपाल सिंह ने बतलाया कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व इसके अलावा जो भी इस केस में संलिप्तता मिलेगी उनको भी काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद/पलवल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आमजन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Comments


Upcoming News